सुरेश रैना की टीम से भारतीय बल्लेबाज ने जड़ा ताबड़तोड़ शतक, क्रिस गेल की तूफानी पारी गई बेकार

Photo Courtesy : Indian Veteran Premier League
Photo Courtesy : Indian Veteran Premier League

ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग का छठा मुकाबला खेला गया वीवीआईपी उत्तर प्रदेश के लिए पवन नेगी ने अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखा है। उन्होंने सोमवार को पहले मैच में तेलंगाना टाइगर्स के खिलाफ 56 गेंदों पर 139 रन की धुआंधार पारी खेली और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया है। वीवीआईपी उत्तर प्रदेश ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर ताबड़तोड़ 269 रन की पारी खेली थी। जवाब में तेलंगाना टाइगर्स की टीम गेल की शानदार पारी के बावजूद 224 रन ही बना सकी।

इस मुकाबले पर सभी की नजरें 'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल पर बनी हुई थी। गेल ने अपने ही अंदाज में बल्लेबाजी की और आते ही 46 गेंद पर ताबड़तोड़ 94 रन ठोक दिए। इस पारी में उन्होंने तीन चौके और 10 छक्के लगाए। मगर उनकी यह पारी बेकार गई और उनकी टीम तेलंगाना टाइगर्स फिर भी हार गई।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी वीवीआईपी उत्तर प्रदेश को भानु सेठ के रूप में शुरुआती झटका लगा। इसकी बाद अंशुल कपूर और पवन नेगी ने 182 रन की शानदार साझेदारी की। कपूर ने 45 गेंद पर ताबड़तोड़ 71 रन बनाए और नेगी ने अपनी 139 रनों की ताबड़तोड़ पारी में 16 चौके और 8 छक्के लगाए। आखिरी में कप्तान सुरेश रैना ने 13 गेंद पर 27 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 269 तक पहुंचा दिया।

270 रन का विशाल लक्ष्य चेज करने उतरी तेलंगाना टाइगर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ओवर में ही एसएस भरत कुमार का विकेट गिर गिया। इसके बाद टीम के रन तो बने लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट भी गिरते रहे। पॉवरप्ले में ही आधी टीम आउट हो चुकी थी। मगर क्रिस गेल एक छोर संभाले रहे और उन्होंने छक्कों की बौछार जारी रखी। इसके बाद स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 198 रन हो गया। क्रिस गेल के आउट होने के बाद तेलंगाना की टीम मुकाबले में पीछे रह गई। यूपी के गेंदबाजों ने तेलंगाना को 8 विकेट के नुकसान पर 224 रन के टोटल पर रोका।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications