इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग के पहले सीजन का 9वां मुकाबला जो मंगलवार शाम शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला गया। तेलंगाना टाइगर्स ने इस मुकाबले में पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 150 रन बनाए थे। जवाब में छत्तीसगढ़ वॉरियर्स ने नमन ओझा और जतिन सक्सेना की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 11वें ओवर में ही मुकाबला जीत लिया। जतिन सक्सेना की 33 गेंदों पर 92 और नमन ओझा की 23 गेंदों पर 49 रन की पारी खेलने के बाद, छत्तीसगढ़ वॉरियर्स ने तेलंगाना टाइगर्स को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। जतिन सक्सेना को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी तेलंगाना की शुरुआत अच्छी रही थी लेकिन जल्दी ही क्रिस गेल का विकेट गंवाने से टीम को बड़ा झटका लगा। गेल के विकेट के बाद एसएस भरत कुमार और शैख समीर भी जल्दी आउट हो गए। 12 ओवर के बाद टीम का स्कोर था 3 विकेट के नुकसान पर 74 रन। रिकार्डो पॉवेल और मनप्रीत गोनी ने इसके बाद अच्छी साझेदारी की। पॉवेल ने 18 गेंद पर 37 रन और गोनी ने 19 गेंद पर 30 रन बनाए। इन दोनों की पारी को बदौलत तेलंगाना का स्कोर 150 तक पहुंचा।
151 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी छत्तीसगढ़ वॉरियर्स के लिए नमन ओझा और जतिन सक्सेना ने बेहतरीन शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 141 रन जोड़े। इस पारी में ओझा ने 4 छक्के लगाए तो सक्सेना के बल्ले से 8 छक्के निकले। जब टीम को जीत के लिए 10 रन चाहिए थे उस वक्त जतिन सक्सेना 92 के स्कोर पर आउट हो गए और अपने शतक से चूक गए। लेकिन अंत में छत्तीसगढ़ ने 11वें ओवर में यह मुकाबला 9 विकेट से जीत लिया। वॉरियर्स की यह लगातार दूसरी जीत रही है जबकि तेलंगाना को लगातार दूसरी हार मिली है।