IVPL 2024 : दिल्ली ने छत्तीसगढ़ वॉरियर्स को हाईस्कोरिंग मुकाबले में हराया, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज का धमाकेदार शतक

Photo Courtesy : IVPL 2024
Photo Courtesy : IVPL 2024

इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (आईवीपीएल) 2024 के दूसरे मैच में रेड कार्पेट दिल्ली ने छत्तीसगढ़ वॉरियरर्स को 22 रन से हरा दिया। यह मुकाबला शनिवार को ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पाठिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला गया। इस मैच में रिचर्ड लेवी ने शानदार शतक लगाया और दिल्ली की जीत में अहम भूमिका निभाई।

रेड कार्पेट दिल्ली ने इस मैच में पहले खेलते हुए 20 ओवर में 255 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। रिचर्ड लेवी ने शानदार शतक लगाया और अंत में थिसारा परेरा ने आतिशी पारी खेली। उसके बाद छत्तीसगढ़ के लिए नमन ओझा और सौरभ तिवारी ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम का स्कोर 233 तक पहुंचा दिया। लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। छत्तीसगढ़ वॉरियर्स की टीम 20 ओवर में 233 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

आपको बता दें कि यह हाई स्कोरिंग मुकाबला रहा। चेज करते हुए छत्तीसगढ़ वॉरियर्स को आखिरी दो ओवर में 45 रन जीत के लिए चाहिए थे। लेकिन टीम 22 रन ही बना सकी और 22 रन से मुकाबला गंवा दिया। रेड कार्पेट दिल्ली के लिए समीउल्लाह बेग ने 4 विकेट लिए और बिपुल शर्मा को तीन सफलताएं मिलीं।

छत्तीसगढ़ के कप्तान मुनाफ पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुआत तेजतर्रार रही और 7 ओवर में टीम ने 72 रन बना लिए। मुनफ पटेल ने दिल्ली के कप्तान हर्शेल गिब्स को 8वें ओवर में आउट कर दिया और दिल्ली को पहला झटका लगा।

फिर दिल्ली का स्कोर था 72 रन पर 1 विकेट तब यहां से मोर्चा संभाला रिचर्ड लेवी ने। उन्होंने अगले 8 ओवर में ही टीम का स्कोर 190 तक पहुंचा दिया। उन्होंने 52 गेंदों पर ही 133 रन ठोक दिए। इस पारी में लेवी ने 6 चौके और 15 छक्के लगाए। फिर अंत में परेरा ने 14 गेंदों में 38 रन बनाकर टीम का स्कोर 250 पार पहुंचा दिया। 256 रन चेज करने उतरी छत्तीसगढ़ वॉरियर्स को समीउल्लाह बेग ने जतिन सक्सेना को आउट करते हुए पहले झटका दिया। जतिन बिना खाता खोले पर आउट हो गए। वॉरियर्स ने पॉवरप्ले में अपना दूसरा विकेट गुरकीरत सिंह मान के रूप में गंवा दिया।

इसके बाद नमन ओझा क्रीज पर टिके रहे और टीम की उम्मीदें बरकरार रखीं। उन्होंने जैसे-तैसे स्कोर 10 ओवर में ही 100 पार पहुंचा दिया। लेकिन रनों का पहाड़ सामने था और प्रेशर के बीच 10वें ओवर में बिपुल शर्मा ने ओझा को पवेलियन भेज दिया। अगले ओवर में एश्ले नर्स ने वॉरियर्स को बड़ा झटका दिया और अश्गर अफगान को भी आउट कर दिया।

यहां से सौरभ तिवारी ने चार छक्के और सात चौके लगाए और उम्मीदों को बरकरार रखा। उन्होंने वॉरियर्स को 45 पर 2 से 196 पर 8 तक पहुंचाया। फिर आखिरी दो ओवर में 45 रन चाहिए थे लेकिन दिल्ली की मजबूत किफायती गेंदबाजी के सामने छत्तीसगढ़ वॉरियर्स की टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई।

छत्तीसगढ़ वॉरियर्स की टीम अब अपने दूसरे मुकाबले में सोमवार को मुंबई चैंपियंस का सामना करेगी। मुंबई ने पहले मैच में तेलंगाना टाइगर्स को हराया था। तो रेड कार्पेट दिल्ली की टीम रविवार को पहले मैच में वीवीआईपी उत्तर प्रदेश का सामना करेगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now