बांग्लादेश की टीम से अनुभवी तेज गेंदबाज हुई बाहर, भारत के खिलाफ होनी है सीरीज

New Zealand v Bangladesh - 1st ODI
भविष्य को देख कर लिया गया फैसला- बांग्लादेश टीम प्रबंधन

बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम की अनुभवी तेज गेंदबाज़ जहानारा आलम (Jahanara Alam) को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) द्वारा भारत (Indian Women Cricket Team) के खिलाफ आगामी एकदिवसीय और टी20 आई सीरीज के लिए आयोजित प्रारंभिक स्क्वॉड में चयन नहीं किया गया है। जबकि फॉर्म में चल रही तेज गेंदबाज मरूफा आक्तर (Marufa Akter) की टीम में वापसी हुई है, जो अपनी परीक्षा के कारण श्रीलंका दौरे पर नहीं जा पाई थी।

पूर्व कप्तान सलमा खातून की भी टीम में वापसी हुई है, जिन्हें श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में नहीं चुना गया था। सलमा ने हाल ही में संपन्न हुए प्रीमियर डिवीजन महिला क्रिकेट लीग में 17 विकेट लिए थे, और टीम में अपनी वापसी की दावेदारी पेश की थी। जबकि इस टीम में अनुभवी खिलाड़ी रूमाना खातून अपनी जगह बचाने में असफल रही।

सलमा और मरूफा के अलावा शाथी रानी, शार्मीन आक्तर सुप्ता और दिलारा आक्तर भी राष्ट्रीय स्क्वॉड में वापसी करने में सफल रही है।

भविष्य को देख कर लिया गया फैसला- बांग्लादेश टीम प्रबंधन

जहानारा और रुमाना को भारत की मजबूत टीम के खिलाफ टीम से बाहर का रास्ता दिखाते हुए बोर्ड ने भविष्य को लेकर अपनी मनसा साफ कर दी है, और बांग्लादेश टीम प्रबंधन के एक सदस्य ने क्रिकबज से बात करते हुए इस संदर्भ में हामी भी भरी और कहा,

मुझे लगता है हमें समझना चाहिए कि हमें बड़ी तस्वीर को देखने की आवश्यकता है, और हमने भविष्य को ध्यान में रखते हुए कुछ खिलाड़ियों का चयन किया है।

उन्होंने आगे बात करते हुए अपनी टीम की ज्यादातर हार के लिए खराब फिल्डिंग को दोषी करार दिया और कहा,

देखिए, हाल के काफी हारों का मुख्य कारण हमारी फ़ील्डिंग थी, क्योंकि हमने 30 रन छोड़ दिए थे, जिसे हमें एक अलग तरीके से सोचने पर मजबूर कर दिया। अगले साल विश्व कप के साथ, हमें नए क्रिकेटरों की तरफ देखने की जरूरत है।

बता दें कि खिलाड़ी 30 जून को ढाका में कैंप के लिए रिपोर्ट करेंगे और ट्रेनिंग 1 जुलाई से ईद-उल-अज़हा की छुट्टी के बाद आरंभ होगी। तीन T20 आई 9, 11 और 13 जुलाई को होंगे, जबकि तीन वनडे मैच 16, 19 और 22 जुलाई को खेले जाएंगे।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment