'चुप रहना कभी-कभी...'- जसप्रीत बुमराह के रहस्यमयी पोस्ट से दुविधा में पड़े फैंस 

वर्ल्ड कप 2023 में बुमराह का प्रदर्शन शानदार रहा था
वर्ल्ड कप 2023 में बुमराह का प्रदर्शन शानदार रहा था

वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के दौरान लगभग 45 दिनों तक परिवार से दूर रहने के बाद भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ब्रेक पर हैं और घरवालों के साथ क्वालिटी समय बिता रहे हैं। पिछले दिनों उनकी एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें वो अपने बेटे अंगद को गोद में उठाकर मस्ती करते नजर आ रहे थे। इस बीच बुमराह ने सोशल मीडिया पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर किया है, जिसे लेकर भारतीय फैंस थोड़े दुविधा में पड़ गए हैं।

Ad

बता दें कि दाएं हाथ के गेंदबाज ने कई महीनों तक बैक इंजरी के चलते मैदान से दूर रहने के बाद अगस्त में आयरलैंड के खिलाफ हुई टी20 सीरीज से टीम में वापसी की थी, जिसमें उनकी अगुवाई में टीम विजेता बनी थी। इसके बाद उन्होंने एशिया कप 2023 में भी भाग लिया था।

वर्ल्ड कप के 13वें संस्करण में बुमराह का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था और वो टूर्नामेंट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज रहे थे। उन्होंने 11 मैचों में 20 विकेट हासिल किये थे। हालाँकि, पूरे टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन दिखाने के बावजूद टीम इंडिया फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी।

मंगलवार, 28 नवंबर को दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें लिखा सन्देश इस प्रकार है:

चुप रहना कभी-कभी सबसे अच्छा जवाब होता है।
Ad

बुमराह के इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं। कुछ फैंस उनकी इस पोस्ट को वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार से जोड़ रहे हैं, जबकि कई फैंस इसे हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस की टीम में फिर से शामिल किये जाने से जोड़ते हुए नजर आ रहे हैं।

गौरलतब है कि जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज में आराम दिया गया है। उनके अलावा विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल समेत कुछ अन्य प्रमुख खिलाड़ी भी इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications