ज्‍लाटन इब्राहिमोविच के रिटायरमेंट पर भावुक हुए जसप्रीत बुमराह, सोशल मीडिया पर साझा किया खास पोस्ट 

Neeraj
ज्लाटान इब्राहिमोविच ने सन्यास की घोषणा की
ज्‍लाटन इब्राहिमोविच ने सन्यास की घोषणा की

एसी मिलान के दिग्गज फारवर्ड ज्लाटन इब्राहिमोविच (Zlatan Ibrahimovic) ने तुरंत प्रभाव से फुटबॉल को अलविदा कहने का निर्णय लिया है। इब्राहिमोविच का मौजूदा सत्र के बाद सिरी ए क्लब एसी मिलान के साथ अनुबंध समाप्त हो रहा था। मिलान की टीम पहले ही यह घोषणा कर चुकी थी कि हेलास वेरोना के खिलाफ मैच के बाद स्वीडन के 41 साल के इब्राहमोविच को विदाई देने के लिए विशेष समारोह का आयोजन किया जाएगा।

इब्राहिमोविच की इस घोषणा के बाद दुनियाभर में मौजूद उनके फैंस सदमे में हैं। इनमें टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का नाम भी शामिल है। इब्राहिमोविच के रिटायरमेंट के बाद बुमराह ने उन्हें ट्रिब्यूट देते हुए सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट साझा किया।

बुमराह ने इब्राहिमोविच को उन्हें प्रेरित करने के लिए शुक्रिया कहा है। सोमवार को बुमराह ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर इब्राहिमोविच की कुछ तस्वीरें साझा की जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,

मेरे लिए प्रेरणा का एक निरंतर स्रोत होने के लिए और उस शेर-हृदय वाले कभी पीछे न हटने वाले रवैये को खोजने में मेरी मदद करने के लिए, धन्यवाद। आपने खेल में अपने समय के दौरान उत्कृष्ट यादें बनाई हैं जो जीवित रहेंगी।

गौरतलब है कि इब्राहिमोविच ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स के दौरान इस बात का खुलासा किया कि उनके संन्यास लेने की खबर की जानकारी किसी को नहीं थी। उन्होंने कहा, 'यहां तक कि मेरे परिवार को भी इसके बारे में नहीं पता था क्योंकि मैं चाहता था कि जब मैं घोषणा करूं तो सभी इसे एक साथ सुनें।' इब्राहिमोविच ने मिलान की ओर से 163 मैच में 93 गोल दागे।

वह जनवरी 2020 में दूसरी बार टीम के साथ जुड़े और पिछले साल टीम के साथ अपना दूसरा सिरी ए खिताब जीता। हालाँकि, घुटने की सर्जरी के बाद वह लगातार चोटों से जूझते रहे और इस चरण में सिर्फ चार मैच ही खेल पाए।

वहीं, दूसरी तरफ जसप्रीत बुमराह की बात करें तो वह इस समय चोट के बाद रिकवरी पीरियड में हैं। चोट की वजह से वह पिछले एक साल में कई अहम टूर्नामेंट मिस कर चुके हैं। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम में उनकी कमी जरूर खलेगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now