जसप्रीत बुमराह मैदान पर करेंगे वापसी, जुलाई महीने में खेलेंगे अभ्यास मैच : रिपोर्ट्स

England v India - 1st Royal London Series One Day International
England v India - 1st Royal London Series One Day International

भारतीय टीम (India Cricket Team) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की वापसी पर सस्‍पेंस बरकरार है। बीसीसीआई (BCCI) के सूत्रों से जानकारी मिली थी कि बुमराह की वापसी आयरलैंड (Ireland Cricket Team) के खिलाफ सीरीज के दौरान हो सकती है। मगर अभी तय नहीं है कि तेज गेंदबाज कब राष्‍ट्रीय टीम में वापसी करेंगे।

बहरहाल, भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी है कि बुमराह ने बेंगलुरु में एनसीए में नेट्स के दौरान सात ओवर गेंदबाजी की। ऐसे में यह खबर बुमराह की वापसी को मजबूत कर रही है। याद दिला दें कि बुमराह ने मार्च में न्‍यूजीलैंड में पीठ की सर्जरी कराई थी और इसके बाद से वो अपनी चोट से उबरने में जुटे हुए हैं। बुमराह ने अपना आखिरी अंतरराष्‍ट्रीय मैच सितंबर 2022 में खेला था।

एक सूत्र ने पीटीआई से बातचीत में कहा, 'इस तरह की चोट को देखते हुए कुछ भी कहना मुश्किल है कि वापसी कब होगी। मगर यह कहा जा सकता है कि बुमराह अच्‍छी तरह ठीक हो रहे हैं और एनसीए नेट्स में सात ओवर गेंदबाजी की। उनके कार्यभार में थोड़ा इजाफा किया गया। शुरुआती समय में गेंदबाजी सत्र में उन्‍होंने हल्‍का वर्कआउट किया।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'जसप्रीत बुमराह अगले महीने एनसीए में कुछ अभ्‍यास मैच खेलेंगे। तब उनकी फिटनेस पर करीब से ध्‍यान रखा जाएगा।' भारतीय टीम के पूर्व स्‍ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच रामजी श्रीनिवासन ने कहा कि बुमराह की वापसी में बहुत ध्‍यान रखने की जरुरत है।

श्रीनिवासन ने कहा, 'बुमराह को जल्‍दबाजी नहीं करना चाहिए। एनसीए में अभ्‍यास मैच खेलना अच्‍छा कदम है क्‍योंकि इससे मैच की मांग के हिसाब से उनका शरीर आकार में आ जाएगा। मगर असल में उन्‍हें कुछ घरेलू मैच खेलने चाहिए ताकि उनका क्रिकेट स्‍तर शीर्ष पर पहुंचे।'

रामजी ने पीटीआई से बातचीत में कहा, 'अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट की मांग अलग होती है और इतना कार्यभार लेने के लिए शरीर एकदम सही आकार में होना चाहिए। स्‍ट्रेस फ्रैक्‍चर से ठीक होने में समय लगेगा और बुमराह को ठीक होने के लिए पूरा समय देने की जरुरत है।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now