'मैं जो कुछ भी हूं आपकी वजह से हूं'- जसप्रीत बुमराह ने खास लोगों को दी जन्मदिन की बधाई

जसप्रीत बुमराह ने अपनी माँ और मौसी को दी जन्मदिन की बधाई (PC: Twitter)
जसप्रीत बुमराह ने अपनी माँ और मौसी को दी जन्मदिन की बधाई (PC: Twitter)

भारतीय टीम (Team India) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने गुरुवार, 30 नवंबर को अपनी माँ दलजीत बुमराह को जन्मदिन की बधाई देने के बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की। बता दें कि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज की माँ अहमदाबाद में एक स्कूल टीचर हैं और वो बचपन से ही अपने बेटे का सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम रही हैं। बुमराह जब पांच साल के थे, तब उनके पिता का निधन हो गया था। उसके बाद उनकी माँ ने ही बुमराह को एक सफल क्रिकेटर बनाने में सबसे अहम भूमिका निभाई है।

गुरुवार को भारतीय तेज गेंदबाज ने माँ को जन्मदिन की शुभकमनाएं देने के लिए इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा,

मेरी ताकत को जन्मदिन मुबारक हो। मैं जो कुछ भी हूं आपकी वजह से हूं। जन्मदिन मुबारक हो माँ।
जसप्रीत बुमराह की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट
जसप्रीत बुमराह की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट

इसके साथ बुमराह ने अपनी मौसी नवजीत सेगु को भी बधाई दी, जो आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। अनुभवी तेज गेंदबाज ने इंस्टा स्टोरी पर मौसी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा,

जन्मदिन मुबारक हो मौसी। आप हमेशा से बेस्ट हैं, ढेर सारा प्यार।
जसप्रीत बुमराह की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट
जसप्रीत बुमराह की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट

गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप 2023 के समापन के बाद ब्रेक पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो रही पांच मैचों की टी20 सीरीज में उन्हें और टीम के कुछ अन्य प्रमुख खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है। बुमराह इस ब्रेक को खूब एन्जॉय कर रहे हैं और अपने बेटे अंगद के साथ पिताधर्म निभा रहे हैं।

वर्ल्ड कप के 13वें संस्करण में 29 वर्षीय गेंदबाज भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज रहे थे। उन्होंने 11 मैचों में 18.65 की औसत से 20 विकेट हासिल किये थे। इस दौरान 4/39 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था। पूरी उम्मीद है कि बुमराह भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम में फिर से वापसी करेंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications