जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया में अपनी वापसी पर दिया बड़ा बयान, बताया कैसे गुजरा पिछला एक साल

Photo Courtesy: BCCI Screen Grab
Photo Courtesy: BCCI Twitter Snapshots

टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने टीम में अपनी वापसी को लेकर बड़ी बात कही है। बुमराह ने कहा है कि वे अपनी इस वापसी से बहुत खुश हैं और वो ऐसा करने के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी (NCA) में काफी मेहनत कर रहें थे।

बुमराह अपनी पीठ की चोट के कारण लगभग एक साल से ज्यादा से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। वे इस चोट के चलते इस साल के टी20 वर्ल्ड कप 2022, आईपीएल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का भी हिस्सा नहीं बन सके थे।

ये लंबा सफर था - जसप्रीत बुमराह

आयरलैंड टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के कप्तान बनाए गए बुमराह ने पहले मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बातचीत की और इस दौरान अपनी वापसी की कहानी साझा की। बुमराह ने कहा,

ये लंबा सफर था मगर वापस आकर खुशी हो रही है। सब कुछ अच्छा है और मेरा शरीर भी अच्छा महसूस कर रहा है। मुझे और गेम टाइम चाहिए और मैं जितना खेलूंगा मुझे उतना मजा आयेगा, तो मैं इसे आशा के साथ देख रहा हूं।

इस दाएं हाथ के स्टार गेंदबाज ने आगे चोट से उबरने के उतार–चढ़ाव के बात का भी उल्लेख किया और कहा,

जब आपकी इंजरी को ठीक होने में समय लग जाता है तो काफी मुश्किल होती है और आपको मन में लगने लगता है कि आप ठीक नहीं हो पाऊंगा लेकिन मैं सोच रहा था की मैं कैसे जल्द से जल्द ठीक होऊं और वापसी करूं। शरीर को जितना ठीक होने में समय लगता है उसको आपको सम्मान देना पड़ता है। इसलिए मैं इतना आगे का कभी सोच नहीं रहा था कि मैं बुरे दौर से गुजर रहा हूं और मैं नहीं आ पाऊंगा। मैं बस इस चीज पर ध्यान केंद्रित कर रहा था कि जो दिक्कत आई है उसका समाधान ढूंढू और एक बार वो समाधान मिल गया तो काफी अच्छा महसूस हो रहा था, और मुझे लगने लगा कि अब मैं वापस आऊंगा और धीरे–धीरे चीजें ठीक हुई और मैं वापस आ गया, जिसको लेकर मैं बहुत खुश हूं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications