बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बताया- कब और कैसे होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन

दो फेज में होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन
दो फेज में होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन

कोरोना की शुरुआत के बाद से भारत के प्रमुख प्रथम श्रेणी क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) का आयोजन नहीं हुआ है। पिछले साल बीसीसीआई (BCCI) ने उसे कैलेंडर में ही शामिल नहीं किया। इस साल 13 जनवरी से उनका आयोजन होना था, लेकिन कोरोना के मामले बढ़ने की वजह से स्थगित करना पड़ा।

अब बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने बताया है कि बोर्ड ने रणजी ट्रॉफी 2022 का आयोजन दो फेज में कराने का फैसला लिया है। पहले फेज में ग्रुप मैच और दूसरे फेज में नॉकआउट मुकाबले होंगे। कई राज्य संघ और खिलाड़ी लगातार टूर्नामेंट के आयोजन की बात कर रहे थे।

जय शाह ने आधिकारिक बयान में कहा

बोर्ड ने इस सीजन में दो फेज में रणजी ट्रॉफी आयोजित करने का फैसला किया है। पहले फेज में, हम लीग के सभी मैचों को पूरा करने की योजना बना रहे हैं, जबकि नॉकआउट जून में होंगे। मेरी टीम कोरोना के कारण होने वाले किसी भी प्रकार के स्वास्थ्य जोखिम को कम करने के लिए काम कर रही है।

मार्च के अंत से मई के अंत तक आईपीएल का 15 सीजन भी होना है। रणजी के मैच इससे नहीं टकराएंगे। जय शाह ने भरोसा दिया कि बीसीसीआई के लिए यह टूर्नामेंट बड़ी प्राथमिकता है और वे भारतीय क्रिकेट में इसका महत्व समझते हैं। शाह ने कहा,

रणजी हमारा सबसे प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंट है। यह हर साल भारतीय क्रिकेट को खिलाड़ियों का बड़ा पूल देती है। यह महत्वपूर्ण है कि हम इस प्रमुख आयोजन के हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं।

रणजी ट्रॉफी भारतीय क्रिकेट के लिए रीढ़ की हड्डी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री के अनुसार रणजी ट्रॉफी इंडियन क्रिकेट के लिए रीढ़ की हड्डी की तरह है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा,

रणजी ट्रॉफी भारतीय क्रिकेट के लिए रीढ़ की हड्डी है। जैसे ही आपने इसे नजरअंदाज करना शुरू किया, हमारा क्रिकेट स्पाइनलेस हो जाएगा।

Quick Links