ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के संन्यास की घोषणा के बाद भारतीय बल्लेबाज ने लिखी दिल छूने वाली बात 

Neeraj
Photo Courtesy: Jemimah Rodrigues Twitter
Photo Courtesy: Jemimah Rodrigues Twitter

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम (Australia Women's Cricket Team) की कप्तान रह चुकी मेग लैनिंग (Meg Lanning) ने गुरुवार (9 नवंबर) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करके तमाम क्रिकेट फैंस को चौंका दिया था। लैनिंग की गिनती क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ियों में होती है। यह खबर सामने आने के बाद फैंस और साथी खिलाड़ी उन्हें शानदार करियर के लिए बधाई दे रहे हैं। इसमें भारतीय बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) का नाम भी शामिल है जिन्होंने लैनिंग के लिए एक खास ट्वीट किया।

23 वर्षीय दाएं हाथ की बैटर ने शुक्रवार को एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा,

इस लीजेंड के लिए ढेर सारा सम्मान। हालाँकि, मैं दुखी हूँ लेकिन साथ ही मैं बहुत आभारी हूँ कि मुझे सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के साथ और उनके विरुद्ध खेलने का मौका मिला। इतने सारे लोगों को प्रेरित करने के लिए आपने जो कुछ भी किया है उसके लिए धन्यवाद और मैं निश्चित रूप से उनमें से एक हूं। अद्भुत करियर के लिए मेग को बधाई।

गौरतलब है कि लैनिंग और रॉड्रिग्स अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक-दूसरे के विरुद्ध काफी मैच खेल चुकी हैं। वहीं, विमेंस प्रीमियर लीग में विकेटकीपर बैटर लैनिंग दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करती हैं, रॉड्रिग्स भी इसी टीम का हिस्सा हैं। दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है, जो टूर्नामेंट के दौरान देखने को मिली थी।

बता दें कि 31 वर्षीय लैनिंग फ्रेंचाइजी क्रिकेट और टी20 लीग्स में अभी भी खेलती हुई नजर आएँगी। विमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिटेन किया कर लिया है। पूरी उम्मीद है कि वह एक बार फिर टूर्नामेंट में दिल्ली की अगुवाई करते हुए नजर आएँगी।

वहीं अगर जेमिमा रॉड्रिग्स की बात करें तो वो आखिरी बार एशियन गेम्स में खेलती हुईं नजर आई थीं, जिसमें उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा था। टूर्नामेंट के फाइनल में टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। रॉड्रिग्स अब इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के दौरान एक्शन में नजर आएंगी, जिसकी शुरुआत 6 दिसंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले मैच से होगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now