जर्सी और गर्नसे के बीच 24 और 25 जून को तीन मैचों की महिला टी20 सीरीज (Jersey Women tour of Guernsey) खेली गई, जिसमें जर्सी ने मेजबानों को 3-0 से हराया। Inter-Insular Womens T20I Series में जर्सी ने गर्नसे को पहले टी20 में 61 रन, दूसरे टी20 में 8 विकेट और तीसरे टी20 में 158 रनों से बुरी तरह हराया। तीसरे मैच में गर्नसे की टीम सिर्फ 38 रनों पर ढेर हो गई थी।
24 जून को पहले मैच में जर्सी ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 139/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में गर्नसे की टीम 78/9 का स्कोर ही बना सकी। जर्सी की कप्तान क्लो ग्रीचन (26 एवं 2/9) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
24 जून को ही दूसरे मैच में गर्नसे ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 84/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में जर्सी ने 12 ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। गर्नसे की रोसी डेविस को 45 गेंदों में 22 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
25 जून को तीसरे मैच में जर्सी ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 196/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में गर्नसे की टीम सिर्फ 38 रन बनाकर ढेर हो गई। एनालिस मेरिट को 32 गेंदों में 58 रनों की ताबड़तोड़ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
तीन मैचों की सीरीज में जर्सी की ग्रेस वेदरऑल ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाये, वहीं गेंदबाजी में गर्नसे की एमिली मेरियन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। पारी में सर्वश्रेष्ठ स्कोर का रिकॉर्ड एनालिस मेरिट (58*) के नाम रहा, वहीं उनके अलावा जर्सी की एमी ऐकेनहेड (57) ने सीरीज में अर्धशतक लगाया।
पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड जर्सी की फ़्लोरी कॉपली (3/12) के नाम रहा, वहीं उनके अलावा सीरीज में एमिली मेरियन (3/24) ने एक पारी में तीन विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया।