झूलन गोस्वामी ने लॉर्ड्स के मैदान पर MCC की विश्व क्रिकेट समिति के सदस्यों के साथ तस्वीर की साझा

Neeraj
Photo Courtesy: Jhulan Goswami Instagram
Photo Courtesy: Jhulan Goswami Instagram

एमसीसी ने हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) की पूर्व तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) को अपनी समिति में शामिल करने का फैसला लिया था। उनके अलावा इंग्लैंड के पूर्व वर्ल्ड कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) और इंग्लैंड की पूर्व कप्तान हीथर नाइट (Heather Knight) को भी इसमें शामिल करने की बात कही गई थी। बता दें कि सोमवार और मंगलवार को लॉर्ड्स में डब्लूसीसी की अहम बैठक हुई जिसमें झूलन गोस्वामी और इयोन मोर्गन पहली बार समिति के कुछ अन्य सदस्यों के साथ नजर आये, हीथर नाइट इस दौरान वहां मौजूद नहीं थीं। समिति में शामिल होने के बाद झूलन गोस्वामी ने एक तस्वीर में इंस्टाग्राम पर शेयर की।

दरअसल, 28 जून, बुधवार को दाएं हाथ की पूर्व तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वो WCC के कुछ प्रमुख सदस्यों के साथ पहली बार नजर आईं। तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,

हाउस ऑफ क्रिकेट में विश्व क्रिकेट समिति के सम्मानित सदस्यों के बीच।

बता दें कि विश्व क्रिकेट समिति एक स्वतंत्र समिति है जिसमें दुनियाभर के मौजूदा और पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर, अंपायर और अधिकारी शामिल हैं। इसमें कुल कमेटी मेंबर्स की संख्या 14 है। हालाँकि, झूलन गोस्वामी द्वारा साझा की इस तस्वीर में उनके अलावा सात और सदस्य नजर आ रहे हैं।

गौरतलब है कि झूलन गोस्वामी ने पिछले साल अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर ही खेला था जिसमें उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया था। उनके करियर की बात करें तो दो दशक तक चले लम्बे करियर में झूलन ने 12 टेस्ट मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने 44 विकेट हासिल किये हैं। सीमित ओवरों के फॉर्मेट में 40 वर्षीय दिग्गज ने क्रमश: 204 वनडे, 68 टी20 मैच खेले हैं जिसमें कुल मिलकर 311 विकेट झटके हैं।

Quick Links