नेट सेशन के दौरान अचानक 24 साल के क्रिकेटर का हुआ निधन

जोशुआ डाउनी (दाएं)
जोशुआ डाउनी (दाएं)

24 साल के क्रिकेटर जोशुआ डाउनी का नेट सेशन के दौरान अचानल दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। डाउनी ओलंपिक जिम्‍नास्‍ट बेकी डाउनी और एली डाउनी के भाई हैं। जोशुआ डाउनी को सीपीआर भी दिया गया, लेकिन वह बच नहीं सके। जोशुआ की मां हेलेन ने कहा कि उन्‍हें हमेशा अपने बेटे की कमी खलेगी। जोशुआ की मां ने बताया कि क्रिकेटर एक बार गिरा और दोबारा होश में ही नहीं आया। हेलेन ने कहा कि एंबुलेंस ने क्रिकेटर को अस्‍पताल तक पहुंचाया और वो उसके बाद दोबारा कभी नहीं उठा।

हेलेन ने कहा कि यह वास्‍तविकता नहीं लगती कि उनका बेटा अब इस दुनिया में नहीं हैं। उन्‍होंने कहा कि बेटे के साथ उन्‍होंने काफी अच्‍छा समय बिताया। हेलेन ने बीबीसी से बातचीत में कहा, 'उसका बर्ताव और व्‍क्तित्‍व खूबसूरत था। मुझे हमेशा उसकी कमी खलेगी। वह अचानक लड़खड़ाया और गिर गया और फिर दोबारा होश में आया ही नहीं। एंबुलेंस आई और उसे अस्‍पताल ले गई, लेकिन वह दोबारा जागा नहीं।'

हेलेन ने आगे कहा, 'व‍ह सितंबर में ग्रेजुएट पूरा करने के बाद सितंबर में यहां नई नौकरी के लिए आया था। यह बिलकुल सच्‍चाई नहीं लग रही कि वो अब चला गया है। वह जुलाई में 25 साल का होता। वह अपने परिवार, गर्लफ्रेंड, खेल, जानवरों से बहुत प्‍यार करता था। हमारा एकसाथ समय बहुत अच्‍छा रहा।'

जोशुआ डाउनी की बहन ने ये कहा

जोशुआ डाउनी की बहन बेकी ने कहा कि उनका परिवार इस पल जिस दर्द से गुजर रहा है, उसे बयां करने के लिए कोई शब्‍द नहीं हैं। उन्‍होंने कहा कि दुनिया क्रूर है और जोशुआ बहुत अच्‍छा भाई था। बेकी डाउनी ने कहा, 'कोई शब्‍दों में इस दर्द को बयां नहीं कर सकता, जो एक परिवार के रूप में हम महसूस कर रहे हैं। दुनिया कभी बहुत क्रूर हो जाती है। जोश आप सबसे शानदार भाई थे। हम हमेशा डाउनी 5 रहेंगे।'

नॉटिंघमशायर क्रिकेट बोर्ड प्रीमियर लीग ने भी बयान जारी किया है। बयान में कहा गया कि एनपीएल समुदाय 24 साल की उम्र में डाउनी के निधन से दुखी है। उन्‍होंने जोशुआ डाउनी के परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट की। बयान में कहा गया, 'एनपीएल कम्‍यूनिटी में शामिल सभी लोग जोश डाउनी के निधन की खबर सुनकर स्‍तब्‍ध हैं। वह सिर्फ 24 साल के थे। हमारी संवेदनाएं जोश के परिवार को और उनको भी जो उन्‍हें हकनाल सीसी और फिसकेर्टन व थुरगार्टन सीसी के समय से जानते हैं।'