सचिन तेंदुलकर या विराट कोहली नहीं, पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दिग्गज को बताया भारत का सबसे महान बल्लेबाज 

India Cricket WCup
रोहित शर्मा का जमकर चला वर्ल्ड कप में बल्ला

भारतीय क्रिकेट इतिहास में जब भी बल्लेबाजों की बात आती है तो वहां क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और फैंस के चहेते विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम सबसे ऊपर आता है। दोनों ने वर्ल्ड कप क्रिकेट की हर टीम के खिलाफ जमकर रन बनाए हैं जिसके लिए इन्हें भारत का सबसे महान बल्लेबाज माना जाता है। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जुनैद खान (Junaid Khan) ऐसा नहीं मानते हैं। उनकी नजर में सचिन तेंदुलकर या विराट कोहली भारत के सबसे महान बल्लेबाज नहीं हैं। बल्कि उनके नजर में भारत के सबसे महान बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हैं।

पिछले लंबे समय से पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे है जुनैद खान हाल ही में नादिर अली पॉडकास्ट में पहुंचे। जहां उनसे यह सवाल किया गया कि भारत के सबसे महान बल्लेबाज कौन हैं सचिन या विराट कोहली। इस सवाल का जवाब देते हुए जुनैद खान ने कहा कि ‘मैं रोहित का नाम लेना चाहता हूं। रोहित शर्मा के पास सभी प्रकार के शॉट्स हैं। इसलिए उन्हें हिटमैन कहते हैं। 264 रन वनडे में करना और फिर 2-3 बार 200 से ज्यादा रन वनडे में करना यह कोई आम बात थोड़े होती है।’

जुनैद ने इस पॉडकास्ट में आगे कहा कि ‘एक बार ऐसा हो जाता है पर ऐसा बार-बार करना मतलब इस खिलाड़ी के अंदर वह क्वालिटी है। सबसे ज्यादा छक्के भी उन्होंने ने ही मारे हैं। इसिलिए मेरा वोट जो है वह रोहित के पास है।’

आपको बता दें कि भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों के फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी करते हुए 597 रन अपने बल्ले से बनाए थे। उनके नेतृत्व में ही भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप फाइनल तक का सफर तय किया था। हालांकि खिताबी मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था लेकिन रोहित ने जिस तरह से भारतीय टीम का नेतृत्व किया था उसने सभी को अपना फैन बना लिया था।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications