भारतीय टीम के वर्ल्ड चैंपियन कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पर तीखा हमला बोला है। कपिल देव ने कहा है कि अगर बुमराह आगमी वनडे विश्व कप में भारत (Indian Cricket Team) के लिए सेमीफाइनल और फाइनल में उपलब्ध नहीं रहते तो, ऐसा लगेगा कि हमने उनके पीछे समय बर्बाद किया।
बुमराह पिछले साल से अपनी पीठ की तकलीफ के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहें। उन्होंने भारत की तरफ से अपना आखिरी मुकाबला सितंबर 2022 में खेला था। फिलहाल बुमराह अपनी पीठ की सर्जरी से उबर रहें हैं और उन्होंने हाल ही में नेट पर गेंदबाजी का अभ्यास भी शुरु कर दिया है, और माना ये भी जा रहा है कि बुमराह आयरलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज से टीम में वापसी कर सकते हैं।
थोड़ी चोट के बाद आईपीएल खेल सकते हैं मगर देश के लिए नहीं - कपिल देव
इस पूर्व ऑलराउंडर ने द वायर से बात करते हुए बुमराह की चोट के साथ-साथ इस बात का भी जिक्र किया कि अगर महत्वपूर्ण मैच हो तो खिलाड़ी थोड़ी चोट के बाद भी आईपीएल में खेलते हैं, मगर देश के लिए नहीं खेलते हैं। कपिल देव ने कहा,
बुमराह को क्या हुआ है ? उन्होंने अपनी फिटनेस पर काफी आत्मविश्वास के साथ काम करना शुरु किया था, मगर वो वनडे विश्व कप 2023 में भारत के लिए सेमीफाइनल और फाइनल में उपलब्ध नहीं रहते तो, ऐसा लगेगा कि हमने उनके पीछे समय बर्बाद किया।
ईश्वर दयालु है, ऐसा नहीं है कि मैं कभी घायल नहीं हुआ। लेकिन आजकल वे साल में 10 महीने खेल रहे हैं। इसके कारण आपको थोड़ी छुट दी जा सकती है, लेकिन सभी को खुद की देखभाल करनी होती है। आईपीएल एक महान चीज़ है, लेकिन आईपीएल आपको खराब भी कर सकता है। क्योंकि, थोड़ी सी चोट आ जाए तो फिर भी आप आईपीएल में खेलेंगे। मगर थोड़ी सी चोट आ जाए, तो आप भारत के लिए नहीं खेलेंगे। आपको ब्रेक लेना पड़ेगा। और मैं इसके बारे में खुलकर बात कर रहा हूँ।
कपिल देव ने अंत में कहा कि क्रिकेट बोर्ड को इस दौरान समझना होगा कि उन्हें कितना क्रिकेट खेलना चाहिए। और ये सबसे महत्वपूर्ण बात है।