आईपीएल (IPL 2023) में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का एक बार फिर नेतृत्व करते हुए महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने इस आईपीएल सीजन अपनी बल्लेबाजी का कमाल मैदान पर दिखाया है। 41 वर्ष की उम्र में भी वह कप्तानी और बल्लेबाजी में दमखम दिखा रहे हैं। ऐसे में कई सालों से कयास लगाये जा रहे हैं कि एमएस धोनी का आखिरी आईपीएल कौन सा होगा? लेकिन धोनी ने एक इवेंट के दौरान साफ़ कर दिया था कि वह अपना आखिरी मुकाबला चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेलेंगे। इसलिए इस साल का आईपीएल होम और अवे के कांसेप्ट से खेला जा रहा है और धोनी चेन्नई के मैदान पर 7 मुकाबले खेलने वाले हैं।
एमएस धोनी के करीबी दोस्त और भारत के लिए खेल चुके केदार जाधव ने बड़ा बयान जारी करते हुए कहा है कि यह आईपीएल सीजन धोनी का आखिरी होगा। क्रिकेटनेक्स्ट से बातचीत करते हुए केदार जाधव ने एमएस धोनी को लेकर कहा कि, 'मैं आपको 2000% के साथ भरोसा दिला रहा हूँ कि एक खिलाड़ी के रूप में यह धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन होगा। इस जुलाई धोनी 42 साल के हो जायेंगे। हालांकि वह फिट रहेंगे लेकिन फिर भी वह एक इन्सान है, तो मुझे लगता है यह उनका आखिरी आईपीएल सीजन होगा। दर्शकों के उनके कोई मैच नहीं छोड़ना चाहिए।
आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक इस आईपीएल सीजन में 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें दो में जीत और दो में हार मिली है। ऐसे में इस सीजन का चेन्नई में धोनी अपना आखिरी मैच 14 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलेंगे और टीम का आखिरी लीग मुकाबला दिल्ली में आयोजित किया जायेगा। यदि केदार जाधव की बात सच निकली तो धोनी 14 मई को आखिरी बार आईपीएल में खेलते हुए दिखेंगे। हालांकि हाल ही में वह घुटने की चोट से जूझ रहे हैं।