वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) के फाइनल में हारने के बाद टीम इंडिया (Indian Cricket Team) लगभग एक महीने के ब्रेक पर है। डब्लूटीसी का फाइनल 11 जून को खत्म हुआ था और अब भारतीय टीम ठीक एक महीने बाद 12 जुलाई को वेस्टइंडीज (WI vs IND) के खिलाफ टेस्ट मुकाबले में खेलती हुई नजर आएगी। कैरेबियाई टीम के खिलाफ टीम इंडिया दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेलेगी। सीरीज के आगाज से पहले सभी खिलाड़ी अपने ब्रेक को एन्जॉय कर रहे हैं। ज्यादातर भारतीय खिलाड़ी इस समय अपने परिवार संग छुट्टियां बिताने में व्यस्त हैं। वहीं, चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) वृंदावन में भगवान की शरण में पहुंचे हैं।
दरअसल, गुरुवार 22 जून को बाएं हाथ स्पिनर कुलदीप यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें और वीडियो साझा किये जिसमें वो परिवार संग वृंदवान में घूमते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने बांके बिहारी मंदिर में माथा टेका और मुख्य पुजारी से मुलाकात की। इसके बाद कुलदीप वहां की गलियों में सैर करते दिखाई दिए।
आप भी देखें वीडियो और तस्वीरें:
गौरतलब है कि कुलदीप यादव आखिरी बार आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए नजर आये थे। सीजन में खेले 14 मैचों में उन्होंने 10 विकेट हासिल झटके। उन्होंने भारत के लिए अंतिम टी20 और वनडे क्रमश: 1 फरवरी और 22 मार्च खेला को था। वह आखिरी बार टेस्ट में दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेलने के लिए मैदान पर उतरे थे जिसमें उन्होंने गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी दमदार प्रदर्शन किया और टीम को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।
वेस्टइंडीज दौरे के लिए 28 वर्षीय कुलदीप को भारत की वनडे और टी20 स्क्वाड में जगह मिलने की उम्मीद है। भारत की टेस्ट टीम में अभी कुलदीप अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं। रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की मौजूदगी में उनका टेस्ट सीरीज में चयन हो पाना मुश्किल लग रहा है।