रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में रोज ही फैंस को रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। ग्रुप डी के मुकाबले में मध्य प्रदेश ने बड़ौदा को 52 रन और एक पारी से हराया। इस मुकाबले में मध्य प्रदेश के गेंदबाजों की ओर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। दूसरी तरफ बड़ौदा का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका, जिसके चलते टीम को हार का सामना करना पड़ा।
मध्य प्रदेश के 31 वर्षीय तेज गेंदबाज कुलवंत खेजरोलिया ने बड़ौदा के खिलाफ बेहरीन गेंदबाजी का नमूना पेश किया। शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया है। उन्होंने पहली पारी में 2 विकेट और दूसरी पारी में पांच विकेट अपने झटके। बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर ही उन्होंने रिकॉर्ड बुक में अपना दर्ज करवा लिया। उन्होंने इस मुकाबले में हैट्रिक ली। वह यहीं नहीं रुके उन्होंने चार गेंदों में चार विकेट हासिल करके अपनी टीम को विजेता बनाया।
बड़ौदा की दूसरी पारी के 95वें ओवर के दौरान विकेटों की झड़ी लग गई। खेजरोलिया ने सबसे पहले शतकवीर शाश्वत रावत को आउट किया और फिर महेश पिठिया, भार्गव भट्ट और आकाश सिंह को पवेलियन भेजा।
बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस वाकये का वीडियो साझा किया और कैप्शन में लिखा,
कुलवंत खेजरोलिया ने 4 गेंदों में 4 विकेट लेकर अपने पांच विकेट पूरे किए, जिससे मध्य प्रदेश को इंदौर में बड़ौदा को हराने में मदद मिली।
इस तरह खेजरोलिया रणजी ट्रॉफी में चार गेंदों में 4 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने। उनसे पहले शंकर सैनी और मोहम्मद मुधासिर भी ये करनामा कर चुके हैं।
इस मुकाबले में मध्य प्रदेश ने अपनी पहली पारी हिमांशु मंत्री (111) में 454 रन बनाये थे। जवाबी पारी में बड़ौदा की टीम 132 रनों पर ढेर हो गई थी और 322 रनों की बढ़त हासिल हुई। इसके बाद बड़ौदा फॉलोऑन खेलते हुए अपनी दूसरी पारी में 270 रनों पर ढेर हो गई।