World Cup 2023 में कौन-कौन करेगा अंपायारिंग, पूरी लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय अंपायर का नाम मौजूद

Bangladesh v Sri Lanka - ICC Cricket World Cup 2019
Bangladesh v Sri Lanka - ICC Cricket World Cup 2019

आईसीसी ने शुक्रवार को घोषणा की कि भारत के नितिन मेनन (Nitin Menon) और श्रीलंका के कुमार धर्मसेना (Kumar Dharmasena) 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023) के उद्घाटन मैच में अंपायरिंग करेंगे, जबकि भारत (Indian Cricket Team) के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ (Javagal Srinath) मैच रेफरी के रूप में काम करेंगे। अहमदाबाद में इस टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में, पॉल विल्सन और सैकत क्रमशः टीवी अंपायर और फोर्थ अंपायर के रूप में काम करेंगे।

Ad

वर्ल्ड कप में कौन-कौन करेगा अंपायरिंग

वर्ल्ड कप के इस 13वें सीजन का संचालन 16 अंपायर करेंगे, जिसमें आईसीसी अंपायर्स के एमिरेट्स एलीट पैनल के सभी 12 सदस्य और आईसीसी इमर्जिंग अंपायर पैनल के 4 सदस्य शामिल हैं।

2019 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच के लिए नियुक्त 4 अंपायर्स में से तीन - कुमार धर्मसेना, मराइस इरास्मस और रॉड टकर को इस वर्ल्ड कप में भी अंपायरिंग की जिम्मेदारी दी गई है। हालांकि, पिछले फाइनल में मौजूद पाकिस्तान के अंपायर अलीम दार इस वर्ल्ड कप हिस्सा नहीं हैं, क्योंकि उन्होंने इस साल मार्च में एलीट पैनल से इस्तीफा दे दिया था।

पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर जेफ क्रो, एंडी पाइक्रॉफ्ट, रिची रिचर्डसन और जवागल श्रीनाथ इस वर्ल्ड कप में आईसीसी की ओर से मैच रेफरी पद की जिम्मेदारी दी जाएगी। आईसीसी ने वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज वाले सभी मैचों के लिए अधिकारियों की घोषणा कर दी है, और सेमीफाइनल और फाइनल मैच की घोषणा उचित समय पर कर दी जाएगी। आईसीसी के क्रिकेट महाप्रबंधक वसीम खान ने कहा,

"इतने बड़े आयोजन के लिए आपको हर स्तर पर उच्च प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों की आवश्यकता होती है।"

वर्ल्ड कप 2023 के लिए अंपायर्स का समूह: क्रिस ब्राउन, कुमार धर्मसेना, मराइस इरास्मस, क्रिस गैफ़नी, माइकल गफ़, एड्रियन होल्डस्टॉक, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड केटलबोरो, नितिन मेनन, अहसान रज़ा, पॉल रिफ़ेल, शरफुद्दौला इब्ने शैद, रॉड टकर, एलेक्स व्हार्फ, जोएल विल्सन और पॉल विल्सन।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications