T20 टूर्नामेंट के फाइनल में हुआ बड़ा उलटफेर, मेजबानों ने मजबूत टीम को हराकर चौंकाया

Kwibuka Women
Kwibuka Women's T20 Tournament - Rwanda Champion

रवांडा में 10 से 17 जून तक Kwibuka Women's T20 Tournament खेला गया, जिसमें 5 टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल में मेजबान रवांडा ने यूगांडा को 6 विकेट से हराकर खिताब जीता, वहीं तीसरे स्थान के मुकाबले में केन्या ने नाइजीरिया को 48 रनों से हराया। बोत्सवाना की टीम आखिरी स्थान पर रही। पिछले साल की विजेता तंज़ानिया ने इस बार टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया।

लीग स्टेज में यूगांडा की टीम 8 मैचों में 7 जीत के साथ पहले स्थान पर रही, वहीं रवांडा की टीम 8 मैचों में 5 जीत के साथ दूसरे स्थान पर रही। नाइजीरिया की टीम ने भी 8 मैचों में 5 जीत हासिल की, लेकिन नेट रन रेट की वजह से तीसरे स्थान पर रहे। केन्या की टीम 8 मैचों में 2 जीत के साथ चौथे और बोत्सवाना की टीम 8 मैचों में सिर्फ 1 जीत के साथ आखिरी स्थान पर रही।

यूगांडा ने बोत्सवाना को 28 रन और 6 विकेट, रवांडा को 7 विकेट और 10 विकेट, केन्या को 13 रन और 37 रन एवं नाइजीरिया को एक मैच में 5 विकेट से हराया। रवांडा ने केन्या को विकेट और 7 विकेट, बोत्सवाना को 20 रन और 3 विकेट एवं नाइजीरिया को 9 विकेट से हराया। नाइजीरिया ने एक मैच में यूगांडा के खिलाफ बड़ा उलटफेर करते हुए तीन विकेट से जीत हासिल की, वहीं इसके अलावा उन्होंने बोत्सवाना को 6 विकेट, रवांडा को 6 विकेट और केन्या को 3 विकेट एवं 22 रन से हराया था। केन्या ने बोत्सवाना को 8 विकेट और टाई मैच के सुपर ओवर में हराया, वहीं बोत्सवाना ने एक मैच में नाइजीरिया को 23 रनों से हराकर उलटफेर किया था।

केन्या की क्वीनटोर एबेल ने सबसे ज्यादा 206 रन बनाये और इसके अलावा 11 विकेट भी लिए। इस ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। रवांडा की हेनरिट ईशिमवे ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 16 विकेट लिए।

Edited by Rahul
Be the first one to comment