PSL से बाहर हुए राशिद खान और मोहम्मद वसीम, लाहौर और इस्लमाबाद की टीमों ने की रिप्लेसमेंट की घोषणा

England v Afghanistan - ICC Men
चोटिल राशिद नहीं खेलेंगे पीएसएल

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में चल रहे रोमांचक पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में हर दिन एक से बढ़कर एक मुकाबले खेल जा रहे हैं। इस लीग के बीच आज दो बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, पीएसएल की चैंपियन टीम लाहौर कलंदर्स ने चोटिल राशिद खान (Rashid Khan) की जगह रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा इस्लामाबाद यूनाइटेड ने भी यूएई के बल्लेबाज मोहम्मद वसीम (Mohammad Waseem) की जगह रिप्लेसमेंट खिलाड़ी की तलाश पूरी कर ली है।

पाकिस्तान सुपर लीग ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से लाहौर कलंदर्स के रिप्लेसमेंट का ऐलान करते हुए बताया कि अफगानिस्तान के दिग्गज फिरकी गेंदबाज और टी20 के स्पेशलिस्ट राशिद खान पीएसएल से चोट के कारण बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टीम ने दक्षिण अफ्रीकी के फिरकी गेंदबाज जॉर्ज लिंडे को टीम में शामिल कर लिया है। ऐसे में आने वाले मुकाबलों में जॉर्ज लिंडे लाहौर कलंदर्स की ओर से जल्द एक्शन में नजर आएंगे।

दूसरी ओर क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार इस्लामाबाद यूनाइटेड ने संयुक्त अरब अमीरात के बल्लेबाज मोहम्मद वसीम की जगह न्यूजीलैंड के दिग्गज और टी20 के विस्फोटक बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल को टीम में शामिल करने वाली है। इसे लेकर इस्लामाबाद यूनाइटेड और मार्टिन गप्टिल के बीच बातचीत हो गई है। दरअसल, इस्लामाबाद यूनाइटेड ने हाल ही में मोहम्मद वसीम को अपने साथ शामिल किया था लेकिन राष्ट्रीय टीम की प्रतिबद्धताओं के कारण वह इस लीग में खेल नहीं पाएंगे।

मोहम्मद वसीम ने हाल ही में समाप्त हुए इंटरनेशनल लीग टी20 में लगातार दूसरी बार सीजन के बेस्ट घरेलू खिलाड़ी का अवार्ड जीता था। इस लीग के बीच ही उन्हें इस्लामाबाद यूनाइटेड ने पीएसएल के लिए जोड़ा था। हालांकि अब इस टीम को उनकी सेवाएं नहीं मिल पाएगी। दरअसल, यूएई अगले हफ्ते से आगामी टी20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करने वाली है। इस अभियान और पीएसल की तारीखों में टकराव के कारण वसीम पीएसएल में भाग नहीं ले पाएंगे। दूसरी ओर आपका बता दें कि मार्टिन गप्टिल पहले भी पाकिस्तान सुपर लीग में खेल चुके हैं। वह इस लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स और कराची किंग्स के का हिस्सा रह चुके हैं।

Quick Links