रणजी ट्रॉफी में शतक लगाने के बाद दिल्ली के युवा ऑल राउंडर ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज को दिया अपनी सफलता का श्रेय, कही ये बात

Neeraj
शतक लगाने के बाद जश्न मनाते ललित यादव। (फोटो क्रेडिट- BCCI)
शतक लगाने के बाद जश्न मनाते ललित यादव। (फोटो क्रेडिट- BCCI)

दिल्ली के लिए खेलने वाले ऑल राउंडर ललित यादव (Lalit Yadav) ने तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में 177 रनों की शानदार पारी खेली है। ललित ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर रन बनाए और अपनी पारी में 10 लंबे छक्के लगाए। ललित की पारी की बदौलत दिल्ली की टीम ने पहली पारी में 452 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था।

Ad

25 साल के ललित इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए खेल चुके हैं। इस बार भी दिल्ली ने 65 लाख रुपये खर्च करके ललित को अपने साथ जोड़ा है। लगातार तीसरे सीजन दिल्ली के लिए खेलने को तैयार ललित अपनी सफलता के लिए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग को श्रेय देते हैं।

ललित ने कहा,

पिछले कुछ सीजनों में मैं सौभाग्यशाली रहा कि मुझे पोंटिंग सर का मार्गदर्शन मिला। मुझे एहसास हो रहा है कि मेरे खेल में काफी ज्यादा सुधार आया है।

दिल्ली के सीनियर गेंदबाजों की धुलाई के बाद चर्चा में आए थे ललित

Ad

दिल्ली की सीनियर और अंडर-23 टीमों के बीच हुए एक मैच के बाद से ललित दिल्ली की क्रिकेट में चर्चा का विषय बन गए थे। ललित ने सीनियर गेंदबाजों की इस कदर धुनाई की थी कि इसके बाद उन्हें दिल्ली की रणजी टीम में आने में अधिक समय नहीं लगा था। ललित ने उस मैच में 210 रनों की पारी खेली थी।

इसके बाद फिर ललित दिल्ली की क्रिकेट में पहचाने जाने लगे और 2020 में दिल्ली कैपिटल्स ने 20 लाख रुपये की कीमत में उन्हें अपने साथ जोड़ लिया। पहले दो सीजन तक दिल्ली में ही रहने के बाद एक बार फिर इस साल ललित ने फ्रेंचाइजी में वापसी की है। उन्हें पिछले दो सीजन में केवल सात मैच खेलने का ही मौका मिला है। इन सात मैचों में ललित ने 68 रन बनाए हैं और चार विकेट अपने नाम किए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications