टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में कई चौंकाने वाले चेहरे देखने को मिलेंगे : रिपोर्ट्स

Rahul
कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुन्दर और वरुण चक्रवती से पहले राहुल चाहर का होगा चयन :सूत्र
कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुन्दर और वरुण चक्रवती से पहले राहुल चाहर का होगा चयन :सूत्र

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का चयन आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के लिए अगले 24 घंटे में कभी भी हो सकता है। लेकिन द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक भारत की वर्ल्ड कप टीम में कई चौंकाने वाले चेहरे देखने को मिल सकते हैं, जिसमें सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और राहुल चाहर (Rahul Chahar) का नाम सबसे आगे चल रहा है।

द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार उनके सूत्रों ने बताया है कि राहुल चाहर का नाम तीसरे स्पिनर के रूप में सबसे आगे चल रहा है। युजवेंद्र चहल और रविन्द्र जडेजा का चयन लगभग पक्का है। लेकिन श्रीलंका दौरे पर शानदार गेंदबाजी और पिछले कुछ सालों से मुंबई इंडियंस का अहम स्पिनर होने के कारण राहुल चाहर को टी20 वर्ल्ड कप टीम में चुना जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक कुलदीप यादव इस दौड़ से बाहर नजर आ रहें हैं। वॉशिंगटन सुन्दर और वरुण चक्रवती पूरी तरह से फिट नहीं है। साथ ही वरुण भारतीय टीम के फील्डिंग और फिटनेस स्टैण्डर्ड को मैच नहीं कर पायें हैं। इसलिए तीसरे स्पिनर के रूप में राहुल चाहर का चयन भी पक्का माना जा रहा है।

तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर के साथ-साथ भुवनेश्वर कुमार का स्थान पक्का है। बात अगर सूर्यकुमार यादव के चयन की करें, तो द टेलीग्राफ के सूत्रों के मुताबिक उनका चयन वर्ल्ड कप टीम में लगभग पक्का है। सूत्रों ने बताया है कि सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज और श्रीलंका में खेली गई लिमिटेड ओवर्स की सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। सूर्यकुमार यादव दबाव में अच्छी बल्लेबाजी करते हैं और यह बात उनके हक़ में सबसे ज्यादा देखी जा रही है।

शिखर धवन का होगा चयन या पृथ्वी शॉ को चुना जायेगा!

टीम इंडिया के फर्स्ट चॉइस ओपनर के रूप में केएल राहुल और रोहित शर्मा ही होंगे। लेकिन बैक-अप के रूप में शिखर धवन का चयन पक्का माना जा रहा है। शिखर धवन के पास अनुभव की कोई कमी नहीं है। साथ ही उन्होंने आईपीएल में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हालांकि पृथ्वी शॉ इस दौड़ में बने हुए हैं लेकिन उन्हें रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया जा सकता है।

Quick Links

Edited by Rahul