IPL 2024 के मिनी ऑक्शन में इंग्लैंड के 25 खिलाड़ियों की किस्मत का होगा फैसला, जानें कौन-कौन है शामिल?

Neeraj
इंग्लैंड के 25 खिलाड़ी मिनी ऑक्शन में होंगे शामिल
इंग्लैंड के 25 खिलाड़ी मिनी ऑक्शन में होंगे शामिल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) यानी आईपीएल 2024 के 17वें सीजन की नीलामी में शामिल खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आ गई है। इसमें मिचेल स्टार्क, रचिन रविंद्र, शार्दुल ठाकुर, पैट कमिंस जैसे खिलाड़ियों के नाम भी शामिल हैं। इसमें कुल 1166 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, लेकिन 333 क्रिकेटरों को ही शॉर्टलिस्ट किया गया है।

पिछले सीजन की उपविजेता गुजरात टाइटंस के पास सबसे ज्यादा पर्स मनी है, उनके पास 38 करोड़ 15 लाख रूपये हैं। वहीं, सबसे कम लखनऊ सुपर जायंट्स के पास हैं। केएल राहुल की अगुवाई वाली फ्रेंचाइजी के पास 13 करोड़ 15 लाख रूपये बचे हैं। सभी 10 टीमों की कोशिश ऑक्शन में खिलाड़ियों को खरीदकर अपनी कमियों को दूर करने की होगी।

IPL 2024 के मिनी ऑक्शन में नाम दर्ज करवाने वाले इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी और उनका बेस प्राइस

मिनी ऑक्शन में इंग्लैंड के 25 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। इसमें हैरी ब्रूक का नाम भी शामिल है, जिन्हें आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 13 करोड़ 25 लाख में खरीदा था। हालाँकि, उनका प्रदर्शन कुछ नहीं रहा था जिसकी वजह से फ्रेंचाइजी ने उन्हें मिनी ऑक्शन से पहले रिलीज़ कर दिया। ब्रूक का बेस प्राइस दो करोड़ रूपये है। उनके अलावा इस लिस्ट क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, जेम्स विंस, जेमी ओवरटन, डेविड विली और बेन डकेट का नाम भी शामिल है।

इंग्लैंड के ये खिलाड़ी आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में शामिल होंगे:

हैरी ब्रूक (2 करोड़ रूपये), क्रिस वोक्स (2 करोड़ रूपये), आदिल राशिद (2 करोड़ रूपये), जेम्स विंस (2 करोड़ रूपये), जेमी ओवरटन (2 करोड़ रूपये), डेविड विली (2 करोड़ रूपये), बेन डकैत (2 करोड़ रूपये), फिल साल्ट (1.5 करोड़ रूपये), टॉम करण (1.5 करोड़ रूपये), क्रिस जॉर्डन (1.5 करोड़ रूपये), टाइमल मिल्स (1.5 करोड़ रूपये), सैम बिलिंग्स (1 करोड़ रूपये), गस एटकिंसन (1 करोड़ रूपये) , ओली रॉबिन्सन (75 लाख रूपये), ओली स्‍टोन (75 लाख रूपये), सैमुअल हेन (50 लाख रूपये), रेहान अहमद (50 लाख रूपये), ब्रायडन कार्स (50 लाख रूपये), जॉर्ज स्क्रिमशॉ (50 लाख रूपये), ल्यूक वुड (50 लाख रूपये), टॉम कोहलर कैडमोर (40 लाख रूपये), बेनी हॉवेल (40 लाख रूपये), क्रिस वुड (20 लाख रूपये)।

Quick Links

App download animated image Get the free App now