वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ने हवा में छलांग लगाकर पकड़ा अद्भुत कैच, हैरतअंगेज कैच का वीडियो हो रहा है वायरल 

Neeraj
Photo Courtesy: FanCode Twitter Snapshots
Photo Courtesy: FanCode Twitter Snapshots

इन दिनों भारत में लेजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 (LLC 2023) के नए सीजन का रोमांच जारी है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके क्रिकेटर फैंस का खूब मनोरंजन कर रहे हैं। गुरुवार को टूर्नामेंट के पांचवें मैच में इंडिया कैपिटल्स और अर्बनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने हैं। मैच के दौरान हैदराबाद की पारी के दौरान वेस्टइंडीज के बल्लेबाज रिकार्डो पॉवेल (Ricardo Powell) ने दौड़ लगाते हुए एक हाथ से शानदार कैच लपका, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं।

दरअसल, यह वाकया हैदराबाद की पारी के 18वें ओवर में देखने को मिला, जिसे मुनाफ पटेल ने किया। उनके ओवर की चौथी गेंद पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे गुरकीरत सिंह ने मिड-ऑन के ऊपर से लॉन्ग ऑन की तरफ हवा में एक शॉट खेला। गेंद का बल्ले के साथ बढ़िया सम्पर्क हुआ था और सभी को लगा बल्लेबाज को आसानी से छह रन मिल जायेंगे। लेकिन तभी रिकार्डो पॉवेल दौड़ते हुए आये और उन्होंने अपने लम्बी छलांग लगाते हुए, अपने दाएं हाथ से गेंद को लपक लिया। उनके इस अद्भुत कैच को देखकर हर कोई हैरान था।

आप भी देखें यह वीडियो:

इंडिया कैपिटल्स के लिए गुरकीरत का यह विकेट काफी अहम था, क्योंकि वो पीटर ट्रेगो के साथ मिलकर 32 गेंदों में 65 रनों की पार्टनरशिप कर चुके थे। वहीं, गुरकीरत अपने शतक के भी करीब थे। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 54 गेंदों में 89 रनों की अहम पारी खेली, जिसमें नौ चौके और तीन चौके शामिल रहे। उनके अलावा कप्तान सुरेश रैना ने भी 27 गेंदों पर 46 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। इन पारियों की बदौलत हैदराबाद ने पांच विकेट खोकर 189 रन बनाये थे।

जवाबी पारी में इंडिया कैपिटल्स की ओर से भी जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। केविन पीटरसन ने 48 गेंदों में 77 रनों की तूफानी पारी खेली। हालाँकि, उनकी ये पारी टीम की हार नहीं टाल पाई। पूरे ओवर खेलने के बाद इंडिया की टीम छह विकेट खोकर 186 रन ही बना पाई और तीन रन से मैच हार गई।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now