भारत में चल रही लेजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) के पहले 5 मुकाबले रांची के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित हुए। आज इस लीग का आखिरी मुकाबला इंडिया कैपिटल्स और अर्बनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया, जिसे सुरेश रैना की टीम हैदराबाद ने 3 रनों से अपने नाम कर लिया लेकिन इस दौरान लेजेंड्स लीग क्रिकेट के सीईओ रमन रहेजा ने रांची के दुलारे और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) से एक ख़ास मुलाकात की। धोनी के साथ ही हुई इस मुलाकात के फोटोज उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किये और अहम बात लिखी है।
दिग्गज खिलाड़ियों की इस लीग के सह-मालिक रमन रहेजा ने एमएस धोनी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, 'अच्छी शुरुआत रही जिसमें आधी जंग हमने जीत ली है। हम इस लीग के साथ रांची एक अहम लक्ष्य के साथ आये थे। हमने न केवल कई हजारों फैन्स के दिल नहीं जीते बल्कि एक दिग्गज (एमएस धोनी) से उनके घर पर मुलाकात की है। उनसे मिलकर काफी अच्छा लगा और अब हम आगे और जबरदस्त तरीके से बढ़ेंगे।'
आपको बता दें कि एमएस धोनी हाल ही में अपने होमटाउन रांची लौटे थे। इससे पहले वह अपनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के संग नैनीताल छुट्टियां मनाने गए। इस दौरान उन्होंने अपने पैतृक गाँव ल्वाली पहुंचे थे जहाँ उन्होंने अपने परिवार वालों से मुलाकात की थी।
लेजेड्स लीग का कारवां रांची से होकर अब देहरादून रवाना हो गया है। आगामी 3 मुकाबले देहरादून के मैदान पर खेले जायेंगे। उसके बाद के मैच जम्मू, विशाखापत्तनम और सूरत में खेले जायेंगे इस टूर्नामेंट में 6 टीमों ने हिस्सा लिया है, जो राउंड रोबिन फॉर्मेट के चलते एक दूसरे से मुकाबला खेलती हुई नजर आएँगी। आईपीएल की तर्ज पर टूर्नामेंट की टॉप 4 टीम प्ले ऑफ्स मुकाबले खेलेगी। फाइनल मुकाबला 9 दिसंबर को सूरत के मैदान पर खेला जायेगा।