द हंड्रेड से दो पाकिस्‍तानी खिलाड़ी बड़ी वजह से बाहर, कीवी तेज गेंदबाज लेंगे जगह

Bangladesh v New Zealand - ICC Cricket World Cup 2019
Bangladesh v New Zealand - ICC Cricket World Cup 2019

इंग्‍लैंड में इस समय द हंड्रेड (The Hundred) टूर्नामेंट जारी है। वेल्‍श फायर (Welsh Fire) की टीम ताजा अंक तालिका में चौथे स्‍थान पर है। उसने तीन मैचों में एक जीत दर्ज की जबकि एक शिकस्‍त झेली। एक मैच टाई रहा।

Ad

वेल्‍श फायर से दो पाकिस्‍तानी खिलाड़ी शाहीन अफरीदी और हारिस राउफ की रवानगी होगी। इन्‍हें अफगानिस्‍तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका रवाना होना है। दोनों खिलाड़ी जाने से पहले वेल्‍श फायर के लिए तीन मैच और खेलेंगे, लेकिन आखिरी के दो ग्रुप मैच में शिरकत नहीं करेंगे।

वेल्‍श फायर की कोशिश न्‍यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों लोकी फर्ग्‍यूसन और मैट हेनरी को पाकिस्‍तानी खिलाड़‍ियों की जगह अपने साथ जोड़ने की है। अगले सप्‍ताह ये दोनों कीवी खिलाड़ी अफरीदी-हारिस राउफ को रिप्‍लेस करेंगे।

वेल्‍श के शुरुआती तीन मैचों में शाहीन और रउफ ने अच्‍छा प्रदर्शन करते हुए क्रमश: 5 व 3 विकेट लिए। याद दिला दें कि वेल्‍श ने पिछले साल सभी आठ ग्रुप मैच गंवाएं थे। नए कोच माइक हसी के मार्गदर्शन में फायर ने विजयी शुरुआत की और ओवल के खिलाफ मुकाबला टाई कराया। सदर्न ब्रेव से फायर को शिकस्‍त मिली थी।

ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक फायर ने फर्ग्‍यूसन और हेनरी को रिप्‍लेसमेंट के रूप में खोजा है और ईसीबी को पुष्टि के लिए जल्‍द ही संबंधित दस्‍तावेज भेजेगी। फर्ग्‍यूसन को रउफ का उपयुक्‍त विकल्‍प माना जा रहा है जबकि हेनरी को शाहीन की भूमिका निभाई होगी।

फर्ग्‍यूसन और हेनरी दोनों न्‍यूजीलैंड के इंग्‍लैंड दौरे पर टी20 इंटरनेशनल सीरीज का हिस्‍सा है, जो द हंड्रेड के बाद शुरू होगी। हेनरी पहले ही न्‍यूजीलैंड क्रिकेट को जानकारी दे चुके हैं कि वो यूएई दौरे के लिए उपलब्‍ध नहीं रहेंगे क्‍योंकि उन्‍हें रिप्‍लेसमेंट अनुबंध का इंतजार है। फर्ग्‍यूसन भी यूएई दौरे का हिस्‍सा हैं, लेकिन वो शायद अपना नाम वापस नहीं लें।

हेनरी इस समय शानदार फॉर्म में हैं। उन्‍होंने वाइटलिटी ब्‍लास्‍ट में समरसेट के लिए सबसे ज्‍यादा 31 विकेट लिए। वहीं फर्ग्‍यूसन ने आईपीएल के बाद से केवल दो मैच खेले। उन्‍होंने मेजर लीग क्रिकेट में एलए नाइट राइडर्स के लिए दो मैचों में तीन विकेट लिए।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications