स्विट्ज़रलैंड की टीम ने दो मैचों की टी20 सीरीज के लिए लक्ज़मबर्ग का दौरा (Switzerland tour of Luxembourg) किया, जिसके मुकाबले 24 और 25 जून को खेले गए। पहले टी20 में लक्ज़मबर्ग ने स्विट्ज़रलैंड को रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट से हराया, वहीं दूसरे मैच में स्विट्ज़रलैंड ने 8 विकेट से एकतरफा जीत हासिल कर सीरीज को बराबर किया।
पहले मैच में स्विट्ज़रलैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 150/6 का स्कोर बनाया, जिसमें फहीम नज़ीर ने 47 गेंदों में 61 और ओसामा महमूद ने 41 गेंदों में 43 रन बनाये। गेंदबाजी में मोहित दीक्षित और विक्रम विज ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में लक्ज़मबर्ग ने 19.5 ओवर में 7 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। शिव गिल ने 42 गेंदों में सबसे ज्यादा 39 रन बनाये, वहीं अमित हलभावी ने 35 और टिमोथी बार्कर ने 33 रन बनाये। फहीम नज़ीर ने गेंदबाजी में भी बढ़िया प्रदर्शन करते हुए दो विकेट लिए।
दूसरे मैच में लक्ज़मबर्ग की टीम 19.5 ओवर में 122 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसमें शिव गिल ने 36 गेंदों में सबसे ज्यादा 35 रन बनाये। गेंदबाजी में फहीम नज़ीर ने तीन और अश्विन विनोद एवं अनीश कुमार ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में स्विट्ज़रलैंड ने 13.1 ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। फहीम नज़ीर ने 37 गेंदों में 72 रनों की धुआंधार नाबाद पारी खेली।
यह सीरीज एक तरह से फहीम नज़ीर के नाम ही रही, जिन्होंने दो मैचों में सबसे ज्यादा 133 रन बनाने के अलावा सबसे ज्यादा 5 विकेट भी लिए। पारी में सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी उनके ही नाम रहा, वहीं पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड भी उन्होंने ही बनाया। सीरीज में सिर्फ दो ही अर्धशतक लगे जो फहीम नज़ीर ने ही लगाए, वहीं एक पारी में 3 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी सिर्फ उनके ही नाम रहा।