पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने रोहित शर्मा के बयान पर उठाये सवाल, कहा- बहुत अजीब लगा कि कप्तान ने ऐसा कहा

ये टी20 क्रिकेट नहीं है जहां आप एक तरीके से बल्लेबाजी करें: मदन लाल  (Pic credit: AFP via Getty images)
ये टी20 क्रिकेट नहीं है जहां आप एक तरीके से बल्लेबाजी करें : मदन लाल (Photo Courtesy : AFP via Getty images)

भारत के पूर्व खिलाड़ी मदन लाल (Madan Lal) ने टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के एक बयान पर असहमति जताई है। लाल रोहित के उस बयान से इत्तफाक नहीं रखते हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि वो चाहते है कि बल्लेबाजी क्रम में लचीलापन होना चाहिए ताकि परिस्थिति के हिसाब से कोई भी कही भी बल्लेबाजी कर सके।

फिलहाल, भारतीय टीम आगामी एशिया कप और विश्व कप की तैयारी में लगी हुई है। एशिया कप में भारत के अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को होगी वहीं, विश्व कप में भारत अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा।

सभी खिलाड़ियों को अपनी भूमिका का पता होना चाहिए - मदन लाल

इस विश्व कप विजेता खिलाड़ी ने स्पोर्ट्स तक से बात करते रोहित शर्मा के बयान पर अपना मत रखा और स्थिरता की अहमियत को समझाया। लाल ने कहा,

अगर आप अपने बल्लेबाजी क्रम में लगातार बदलाव करते रहेंगे तो किसी भी खिलाड़ी का आत्मविश्वास नहीं बढ़ेगा। हां, आप परिस्थिति के हिसाब से एक-दो लोगों का बदलाव जरूर कर सकते हैं मगर सभी खिलाड़ियों को अपनी भूमिका के बारे में पता होना चाहिए और साथ ही साथ उन्हें ये भी पता होना चाहिए कि उस मध्य फेज में रन बनाने के लिए उन्हें क्या करना पड़ेगा।
ये टी20 क्रिकेट नहीं है जहां आप एक तरीके से बल्लेबाजी करें और बड़े शॉट्स लगाएं। मुझे ये बहुत अजीब लगा कि कप्तान ने ऐसा कहा कि कोई भी कही भी बल्लेबाजी कर सकता है।

लाल ने आगे भारत के मध्यक्रम की बात की और एशिया कप और विश्व कप जीतने का मंत्र बताया। लाल ने कहा,

आपने कहा है कि आपने सब को बोल रखा है कि उन्हें कही भी बल्लेबाजी करनी पड़ सकती है। मैं इससे सहमत नहीं हूं। विशेषज्ञ बल्लेबाजों को उनकी तय पोजिशन पर ही बल्लेबाजी करनी चाहिए। अगर भारत एशिया कप और विश्व कप जीतना चाहता है तो, उन्हें नंबर 4 से लेकर नंबर 8 तक से अच्छे प्रदर्शन चाहिए होंगें। ये वहीं लोग है जो मध्य ओवर्स में बल्लेबाजी कर के गेम को बनाते हैं।

Quick Links