भारतीय खिलाड़ी ने पहली बार अपनी माँ को करवाई विदेश यात्रा, वीडियो शेयर करते हुए लिखी दिल छूने वाली बात 

Photo Courtesy: Mandeep Singh Instagram Snapshots
Photo Courtesy: Mandeep Singh Instagram Snapshots

हर व्यक्ति की सफलता के पीछे उसके माता-पिता का अहम योगदान रहता हैं जो अपने बच्चों को सफल बनाने के लिए कई मुश्किलों से गुजरते हैं। ऐसे में जब बेटा या बेटी कामयाबी के मुकाम पर पहुंच जाते हैं तो उनका भी अपने माता-पिता के सपनों और उनकी इच्छाओं को पूरा करने का फर्ज होता है। टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के ऑलराउंडर मनदीप सिंह (Mandeep Singh) ने अपने एक ऐसे ही सपने को पूरा किया जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया।

Ad

दरअसल, मनदीप सिंह ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया। इस वीडियो में मनदीप अपनी माँ के साथ दुबई घूमते हुए नजर आये। इस दौरान उनकी माँ के चेहरे पर ख़ुशी देखने लायक है। वीडियो को शेयर करते हुए दाएं हाथ के गेंदबाज मनदीप एक दिल जीतने वाला कैप्शन भी लिखा,

मेरा हमेशा अपने माता-पिता को छुट्टियों पर बाहर ले जाने का एक छोटा सा सपना था। मैं पापा को तो नहीं ले जा सका, लेकिन आख़िरकार मम्मी को उनकी पहली विदेश यात्रा के लिए छुट्टियों पर दुबई ले जाने में कामयाब रहा।
Ad

31 वर्षीय मनदीप के इस प्यारे वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं, भारतीय क्रिकेटरों ने भी इस पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने लिखा, "ऐसा अक्सर करो छोटे भाई।"

गौरतलब है कि मनदीप ने साल, 2016 में जिम्बाब्वे के विरुद्ध खेले टी20 मुकाबले से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी और उन्होंने कुल तीन मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक की मदद से 87 रन बनाये।

मनदीप सिंह आईपीएल के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं जो कि कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेलते हैं। अपने आईपीएल करियर में उन्होंने 111 मैच खेले हैं जिसमें 20.80 की औसत से 1706 रन बनाये। इस दौरान उनके बल्ले से छह अर्धशतकीय पारियां निकली है जिसमें नाबाद 77 रन उनका उच्चतम स्कोर है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications