PSL को शुरुआत से पहले लगा बड़ा झटका, कई विदेशी खिलाड़ियों ने खेलने से किया इंकार

(Photo Courtesy: PSL Twitter)
(Photo Courtesy: PSL Twitter)

पाकिस्तान में 17 फरवरी से शुरू होने वाली पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2024) की तैयारियां तेजी से जारी है। हालांकि इस लीग के शुरुआत के पहले बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, कई बड़े विदेशी खिलाड़ियों ने इस लीग में खेलने से मना कर दिया है। दरअसल, दूसरे फ्रेंजाइजी टूर्नामेंट की तारीखों के टकराव के कारण कई खिलाड़ियों ने पीएसएल से अपना नाम वापस ले लिया है।

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार कई क्रिकेट बोर्ड भी अपने खिलाड़ियों को इस लीग मे भाग लेने के लिए अनुमति नहीं दे रहे हैं। इसे लेकर पीएसएल के सभी 6 टीमों के मालिक काफी नाराज भी हैं। इस लीग के शुरू होने से पहले मुल्तान सुल्तांस ने कई खिलाड़ियों को खो दिया है। ताजा मामला इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ले का है। जो चोट के कारण पीएसएल से बाहर हुए हैं। मुल्तान के टीम के तेज गेंदबाज एहसानुल्लाह भी पिछले सीजन लगी चोट से उबर नहीं पाए हैं। वह भी इस सीजन में नहीं खेल पाएंगे।

इनके अलावा वेस्टइंडीज के क्रिकेटर शाई होप, मैथ्यू फोर्ड और अकील होसैन, दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्शी और रासी वान डर डुसेन, इंग्लैंड के जेम्स विन्स और अफगानिस्तान के नूर अहमद और नवीन उल हक भी पीएसएल के पूरे सीजन से हट गए हैं।

सूत्र के अनुसार लगातार विदेशी खिलाड़ियों को पाकिस्तान सुपर लीग छोड़ता हुए देख एक फ्रेंचाइजी के मालिक ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से टूर्नामेंट की तारीखों पर एक बार फिर से विचार करने को कहा है। फ्रेंचाइजी के मालिक ने कहा कि ‘दक्षिण अफ्रीका टी20 क्रिकेट लीग हाल ही में समाप्त हुई है। इंटरनेशनल लीग टी20 उस दिन की समाप्त होगी जिस दिन पाकिस्तान सुपर लीग का आगाज होना है। ऐसे में बड़े खिलाड़ियों को साइन करना काफी मुश्किल हो रहा है। जनवरी और फरवरी के महीने में कई इंटरनेशनल क्रिकेट सीरीज हो रही है। ऐसे में पीएसएल को अपने विंडो में बदलाव करने की सख्त जरूरत है। अगर ऐसा नहीं हुआ और हम बड़े विदेशी खिलाड़ियों को नहीं ला पाए तो यह लीग अपनी चमक खो देगी।‘

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now