टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब सिर्फ आईपीएल (IPL) में खेलते हुए नजर आते हैं। पिछली बार वो आईपीएल 2023 के दौरान एक्शन में दिखे थे और धोनी जल्द ही आईपीएल के 17वें सीजन की तैयारी शुरू करेंगे। इस बीच सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वो बिग बॉस सीजन 16 के विजेता और रैपर एमसी स्टेन (MC Stan) के साथ नजर आ रहे हैं।धोनी सोशल मीडिया का इस्तेमाल बिल्कुल न के बराबर करते हैं, लेकिन उनकी तस्वीरें और वीडियो जरूर चर्चा का विषय बनी रहती हैं। विज्ञापन की दुनिया में धोनी काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं और आये दिन वो अलग-अलग ब्रांड्स के लिए शूट करते रहते हैं।शुक्रवार को फेमस रैपर स्टेन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया। इन तस्वीरों में वो धोनी के साथ नजर आ रहे हैं। इस दौरान दोनों ने ब्लैक सूट पहन रखा है। दोनों की ये मुलाकात किस विज्ञापन के शूट के दौरान हुई थी, इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं है। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा,थाला लेजेंड के साथ कुछ अच्छा शूट किया। View this post on Instagram Instagram Postस्टेन के इस पोस्ट को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और उनकी प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। एक फैन ने लिखा, 'कुछ नहीं एक साथ काम कर रहे हैं।'गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से धोनी नए साल की छुट्टियां मनाने के लिए दुबई में थे। इस दौरान उनकी पत्नी साक्षी, बेटी जीवा और ऋषभ पंत के अलावा कुछ खास दोस्त भी मौजूद रहे थे।आईपीएल 2024 में धोनी एक बार चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। 16वें सीजन में उनकी अगुवाई में सीएसके ने फाइनल में गुजरात टाइटंस को मात देकर पांचवीं बार टाइटल अपने नाम किया था। चेन्नई अब मेगा लीग में संयुक्त रूप से सबसे सफल टीम है।