मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) और मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) ने लंबे समय से रुके बीबीएल (BBL) ड्राफ्ट को पूरा किया, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई (Australia Cricket Team) लेग स्पिनर एडम जंपा (Adam Zampa) और विक्टोरिया के विकेटकीपर सैम हार्पर (Sam Harper) ने आगामी सीजन के लिए क्लब बदले।
एडम जंपा के बारे में फरवरी में खबर आई थी कि वो स्टार्स से रेनेगेड्स जाना चाहते हैं। जंपा पिछले सीजन में कार्यवाहक कप्तान थे क्योंकि ग्लेन मैक्सवेल चोटिल थे। रेनेगेड्स हार्पर को ट्रेड करने के लिए तैयार थे, जो 2018-19 में खिताबी टीम के सदस्य थे।
मेलबर्न रेनेगेड्स में विकेटकीपर की भूमिका निभाने वाले हार्पर का बल्ले से प्रदर्शन प्रभावी नहीं रहा जबकि उन्हें अलग-अलग पोजीशन पर आजमाया गया। पिछला बीबीएल सीजन उनका शानदार रहा, जहां 12 पारियों में उन्होंने 141.17 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और तीन अर्धशतक जमाए।
ट्रेड तब तक पूरा नहीं हुआ जब तक बीबीएल का अनुबंध प्रतिबंध जून में समाप्त हुआ। जंपा का ट्रेड ज्यादा दिलचस्प रहा जबकि पिछले सीजन में मेलबर्न डर्बी के दौरान वो टॉम रोजर्स को रन आउट करने से चूक गए थे।
एडम जंपा ने कहा, 'एक से दूसरे शहर में जाना हमेशा दिलचस्पी बढ़ाता है। यह मुश्किल फैसला था। मगर मुझे लगा कि मेरे करियर में यह बदलाव करने का सही समय था। रेनेगेड्स के लिए खेलने का आकर्षण का केंद्र रहा कि मेरे दो पक्के दोस्त केन रिचर्डसन और निक मेडिंसन यहां से खेलते हैं। ऐसा अधिकांश मौका नहीं मिलता कि आपको अपने दो करीबी दोस्तों के साथ खेलने का मौका मिले।'
ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर ने आगे कहा, 'रेनेगेड्स में आना मेरे लिए सही रहेगा क्योंकि यहां मेरे करीबी दोस्त भी हैं। मुझे मार्वल स्टेडियम में खेलना पसंद है और मेलबर्न में मुझे अपने समय का आनंद आता है। जिस तरह वो आगे बढ़ रहे हैं वो शानदार है। टीम में अनुभव के साथ काफी अच्छे युवा खिलाड़ी हैं। उम्मीद है कि मैं इनकी प्रगति में अपना योगदान दे सकूं। मुझे विश्वास है कि मेलबर्न डर्बी में थोड़ा तड़का ज्यादा लगेगा क्योंकि पिछले साल हमारे दो शानदार मैच रहे और मुझे भरोसा है कि इस बार भी ऐसा कुछ होगा।'
वहीं स्टार्स की टीम हार्पर को पाकर खुश है। ऐसा इसलिए क्योंकि स्थानीय विकेटकीपर बल्लेबाज सेब गोच का ऊंगली में चोट लगने के बाद करियर समाप्त हो गया। स्टार्स के महाप्रबंधक ब्लेयर क्राउच ने कहा, 'हम सैम की सेवाएं सुरक्षित करके खुश हैं। बीबीएल 13 में उन्हें विकेटकीपिंग करते देखने को लेकर उत्साहित हैं। पिछले साल सैम ने दिखाया कि वो बल्ले से रन बनाने को लेकर क्षमतावान हैं और आरोन फिंच के बाद रेनेगेड्स के दूसरे सर्वश्रेष्ठ रन स्कोरर थे।'