ILT20 के दूसरे सीजन के लिए MI Emirates ने अपनी जर्सी की लॉन्च, वीडियो और तस्वीरें आई सामने

Photo Courtesy: MI Emirates Twitter Snapshots
Photo Courtesy: MI Emirates Twitter Snapshots

इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20 2024) के दूसरे सीजन की तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत 19 जनवरी से शारजाह वॉरियर्स और डिफेंडिंग चैंपियन गल्फ जायंट्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगी। इस बीच आगामी सत्र के एमआई एमिरेट्स (MI Emirates) ने अपनी जर्सी का अनावरण किया, जिसके वीडियो और तस्वीरें सामने आई है।

Ad

बता दें कि MI एमिरेट्स के मालिकाना हक रिलायंस इंडस्ट्री के पास हैं, जिनकी आईपीएल में मुंबई इंडियंस के नाम से भी फ्रेंचाइजी है। इसके अलावा भी विश्व की अन्य टी20 लीग्स में उनकी कई टीमें हैं।

बुधवार को एमआई ने एक वीडियो के जरिए ILT20 के दूसरे सीजन के लिए अपनी जर्सी की एक झलक दिखाई। नीले रंग की इस जर्सी में सीने के दायीं ओर टीम का लोगो छपा हुआ है। वहीं, बीच में और पीछे की तरफ सुन्दर डिज़ाइन देखने को मिल रहा है। वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,

विरासत, आधुनिकता,गौरव। उन सभी का अंतिम मिश्रण - नए सीज़न के लिए हमारी नई जर्सी।
Ad
Ad

गौरतलब है कि सीजन की शुरुआत से पहले टीम ने एक बड़ा फैसला लिया। दरअसल, 2023 में टीम की कमान सँभालने वाले किरोन पोलार्ड दूसरे सीजन में बतौर खिलाड़ी टीम का हिस्सा होंगे और निकोलस पूरन उनकी जगह टीम की अगुवाई करेंगे।

पूरन ने 2023 में यूएसए में आयोजित हुए MLC टूर्नामेंट में एमआई न्यूयोर्क की कप्तानी की थी और टीम ने फाइनल मुकाबले में जीत हासिल की थी। पूरन ने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। उसी को ध्यान में रखते हुए फ्रेंचाइजी ने बाएं हाथ के अनुभवी खिलाड़ी पर भरोसा जताया है।

ILT20 के पहले सीजन में एमआई का प्रदर्शन अच्छा रहा था और उन्होंने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था। हालाँकि, पोलार्ड की अगुवाई वाली टीम दूसरे क्वालीफ़ायर में गल्फ जायंट्स के हाथों हारकर ट्रॉफी जीतने से चूक गई थी। पूरन की कोशिश अब अपनी कप्तानी में एमआई को उनका पहला टाइटल जिताने की होगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications