चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super kings) के बल्लेबाजी कोच माइक हसी (Michael Hussey) और गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी (L Balaji) को एयर एंबुलेंस में नई दिल्ली से चेन्नई लेकर जाया गया। दोनों कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम दिल्ली लेग में खेल रही थी लेकिन आईपीएल स्थगित होने के समय इन दोनों कोचिंग स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी।
चेन्नई सुपरकिंग्स के अधिकारी ने पीटीआई से कहा कि हमने एक एयर एम्बुलेंस द्वारा हसी और बालाजी को चेन्नई लाने का फैसला किया क्योंकि हमारे यहां बेहतर संपर्क हैं और हम उनकी किसी भी तरह की चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करना चाहते हैं। आगे इस अधिकारी ने कहा कि इन दोनों को किसी भी तरह के लक्षण नहीं हैं और अच्छी तरह रिकवर हो रहे हैं। हसी नेगेटिव कोरोना रिपोर्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया जा पाएंगे। उनकी सुरक्षित वापसी के लिए हम चार्टर प्लेन की सुविधा मुहैया कराएंगे।
हसी को घर जाने के लिए इंतजार करना होगा वहीँ गुरुवार को आईपीएल 2021 में भाग लेने वाले बाकी ऑस्ट्रेलियाई लोगों को सुरक्षित रूप से मालदीव ले जाया गया। विशेष रूप से ऑस्ट्रेलिया ने 15 मई तक भारत से सीधी यात्रियों की उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। सीएसके अधिकारी ने कहा कि फ्रेंचाइजी ने टीम के विदेशी खिलाड़ियों के लिए चार्टर विमानों द्वारा छोड़ने की व्यवस्था की।
चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ी जाएंगे अपने घर
अधिकारी ने यह भी बताया कि टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी गुरुवार को अपने गृहनगर रांची के लिए रवाना होंगे। उनके अलावा बाकी राज्यों के खिलाड़ी भी अपने घरों के लिए रवाना हो जाएंगे। कोरोना संकट से पहले आईपीएल के इस सीजन में कुल 29 मैच खेले गए। चेन्नई लेग को छोड़कर लगभग अन्य लेगों में बल्लेबाजों ने बल्ले से फैन्स का काफी शानदार मनोरंजन किया।
अनिश्चितकाल के लिए आईपीएल स्थगित होने के बाद बीसीसीआई फिर से एक नई विंडो तलाश करके ही बचे हुए मैचों का आयोजन करा पाएगी।