भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Women Cricket team) ने शनिवार को आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 (ICC Women World Cup 2022) के 10वें मैच में वेस्टइंडीज (West Indies Women Cricket team) को 155 रन के विशाल अंतर से मात दी। मैच के बाद भारतीय कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने टीम की सोच और एटीट्यूड की तारीफ की क्योंकि मैच में इसकी सख्त जरूरत थी।
बता दें कि स्मृति मंधाना (123) और हरमनप्रीत कौर (109) के शानदार शतकों की मदद से भारत ने हैमिल्टन के सेडोन पार्क में पहले बल्लेबाजी करके निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 317 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 40.3 ओवर में 162 रन बनाकर ढेर हो गई।
मौजूदा टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज की यह पहली हार रही। वहीं महिला वर्ल्ड कप में भारत का वेस्टइंडीज के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा। भारत ने लगातार सातवीं बार महिला वर्ल्ड कप के मैच में वेस्टइंडीज को परास्त किया।
मिताली राज ने मैच के बाद कहा, 'आज के प्रदर्शन से बेहतर किसी चीज की मांग नहीं है। आज की जीत ने हमें नॉकआउट्स के लिए टूर्नामेंट में बनाए रखा है। हमारी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही शानदार रही। हर किसी को आज के मैच का महत्व पत था।'
उन्होंने आगे कहा, 'आज विशेष प्रयास की जरूरत थी। हम जानते थे कि वेस्टइंडीज की टीम दो मैच जीतकर आई है। हम बड़ी हार के बाद खेल रहे थे। आज जीत या हार कुछ भी हो सकती थी। अगर योजना काम नहीं करें तो आपको थोड़ा लचीला बनने की जरूरत है। जिस अंदाज में स्मृति और हरमन ने खेला, बहुत सहजता से खेला और अपने अनुभव का उपयोग करके हमें इस स्कोर तक पहुंचाया। युवाओं का आस-पास होना अच्छा होता है।'
भारतीय कप्तान ने कहा, 'मैं और झूलन लंबे समय से खेल रहे हैं। जब आप कुछ हिम्मत हारने लगते हो तो युवाओं के मजाक करने की जरूरत होती है। इससे घबराहट दूर होती है। इससे मुझे पहले भी मदद मिली है। हमें निरंतर जीत की जरूरत है क्योंकि अगला मैच अलग स्थान और अलग विरोधी के खिलाफ होगा। हमारी तब अलग योजना होगी।'
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने मौजूदा आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 में शनिवार को एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। मिताली राज जैसे ही वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस कराया, वो महिला वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाली खिलाड़ी बनीं। मिताली ने आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान अपना 24वां मैच खेला। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला कप्तान बेलिंडा क्लार्क को पिछले छोड़ा, जिन्होंने 23 मैचों में कप्तानी की थी।