मोइन अली के जबरदस्त छक्के से हक्का-बक्का हुए कमेंटेटर, देखें हैरान करने वाला वीडियो 

Photo Courtesy: Skysports Instagram Snapshots
Photo Courtesy: Skysports Instagram Snapshots

मौजूदा समय में इंग्लैंड में द हंड्रेड मेंस कंपटीशन 2023 (The Hundred Mens Competition 2023) खेला जा रहा है जो अब अपने अंतिम चरण में है। टूर्नामेंट में 32वां मैच बर्मिंघम फीनिक्स और लंदन स्पिरिट के बीच खेला गया था जिसमें बर्मिंघम के कप्तान मोइन अली (Moeen Ali) ने धुंआधार पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने एक जबरदस्त सिक्स लगाया जिसके चलते कमेंट्री कर रहे कमेंटेटर्स की साँसे थम गई थी।

दरअसल, मोइन अली ने लंदन की टीम के विरुद्ध 14 गेंदों पर 32 रनों की तेजतर्रार पारी खेली थी। अपनी इस पारी में उन्होंने एक चौका और चार छक्के लगाया। पारी के दौरान मोइन ने स्पिन गेंदबाज के खिलाफ एक बेहतरीन हिट लगाया। शार्ट पिच गेंद पर मोइन ने बैकफुट पर जाकर शॉट खेला और गेंद से उनके बल्ले का संपर्क इतना जबरदस्त था कि गेंद सीमा रेखा के बाहर स्टैंड्स में जाकर गिरी।

स्टैंड्स में गिरने के बाद गेंद कमेंट्री बूथ की छत से टकराई, इस दौरान बूथ में कमेंट्री कर रहे केविन पीटरसन और बाकी कमेंटेटर्स घबरा गए। बाद में पता चला कि गेंद पीटरसन के हाथ में थी और उन्होंने टिम साउदी की तरफ गेंद फेंक दी।

आप भी देखें यह वीडियो:

गौरतलब है कि इस मुकाबले में बर्मिंघम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 100 गेंदों में 5 विकेट खोकर 185 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाबी पारी में लंदन की टीम 89 गेंदें खेलने के बाद 108 रनों पर ढेर हो गई थी और मोइन की अगुवाई वाली बर्मिंघम ने 77 रनों से जीत दर्ज की।

हालाँकि, बर्मिंघम की टीम इस जीत के बावजूद टूर्नामेंट के प्लेऑफ चरण में पहुंचने से नाकाम रही। इवेंट में खेले 8 मैचों में टीम को सिर्फ 2 मैचों में जीत मिली, जबकि चार मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा और दो मैचों का नतीजा नहीं निकला।

बता दें कि टूर्नामेंट का फाइनल मैच 27 अगस्त को खेला जायेगा और ओवल इनविंसिबल की टीम फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। सदर्न ब्रेव और मैनचेस्टर ऑरिजनल्स दोनों आज एलिमिनेटर मुकाबले में आमने-सामने हैं, जो भी टीम जीतेगी वो टूर्नामेंट के फाइनल में खिताबी मैच खेलेगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications