क्रिकेट ही नहीं पतंगबाजी में भी माहिर है भारत का ये दिग्गज खिलाड़ी, देखें वीडियो

पतंगबाजी में भी माहिर हैं मोहम्मद कैफ (फोटो क्रेडिट - ट्विटर)
पतंगबाजी में भी माहिर हैं मोहम्मद कैफ (फोटो क्रेडिट - ट्विटर)

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी इन दिनों कमेंट्री और सोशल मीडिया पर जमकर एक्टिव रहते हैं। वह आए दिन अपने दैनिक जीवन से जुड़ी अपडेट को साझा करते रहते हैं। इन्हीं क्रिकेटर्स में भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) का भी नाम शामिल है। कैफ सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ अपने दैनिक जीवन की दिलचस्प वीडियो हमेशा शेयर करते रहते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में मोहम्मद कैफ पतंगबाजी में अपना हुनर दिखाते हुए नजर आ रहे हैं।

पतंगबाजी में भी माहिर हैं मोहम्मद कैफ

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में मोहम्मद कैफ पतंगबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। कैफ द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह लखनऊ में नजर आ रहे हैं। वहीं इस दौरान वह अपने कुछ साथियों के साथ छत पर पतंगबाजी कर रहे हैं। कैफ अपने वीडियो में ट्रॉलिय़ों में भरे पतंग को भी दिखाते नजर आते हैं। वहीं उनके पास काफी मात्रा में मांझा भी होता है। कैफ का यह वीडियो काफी शानदार है।

आपको बता दें कि मोहम्मद कैफ भारत के दिग्गज क्रिकेटर रह चुके हैं। खासतौर पर उन्हें उनकी फील्डिंग के लिए पूरी दुनियाभर में जाना जाता था। वह क्रिकेट इतिहास के सबसे शानदार फील्डरों में से एक रहे हैं। उनके क्रिकेट करियर को देखें तो कैफ ने भारत के लिए 125 वनडे, 13 टेस्ट खेले हैं। वनडे में कैफ ने 2753 रन बनाए हैं। जबकि टेस्ट में उनके बल्ले से 624 रन निकले हैं। वह टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में भारत के लिए शतक लगा चुके हैं। गौरतलब है कि कैफ का जलवा इन दिनों कमेंट्री पैनल में जमकर देखने को मिलता है। फैंस को कैफ की कमेंट्री खूब पसंद आती है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now