भारत के कई राज्यों में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। वहीं, दूसरी तरफ त्योहारों का सीजन भी शुरू हो चुका है। पिछले दिनों अभी मकर संक्रान्ति का पर्व मनाया गया, जिसमें बच्चे सबसे ज्यादा उत्साहित पतंग उड़ाने के लिए रहते हैं। इस बीच भारतीय टीम (Team India) के पूर्व स्टार बल्लेबाज मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और क्लिप्स साझा किये, जिसमें वह अपने पिता के साथ पतंगबाजी करते नजर आए।
दाएं हाथ के पूर्व क्रिकेटर कैफ मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले हैं। कुछ दिनों पहले वो परिवार के साथ छुट्टियां बिताने के लिए वहां पहुंचे हैं। शनिवार को कैफ ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें और क्लिप्स साझा किये, जिसमें उन्हें अपने पिता के साथ घर की छत पर पतंगबाजी का लुत्फ उठाते हुए देखा गया।
कैफ ने वीडियो के कैप्शन में लिखा,
पापा के साथ पतंगबाज़ी आपको फिर से बच्चे जैसा महसूस कराती है।
गौरतलब है कि मोहम्मद कैफ की गिनती उन क्रिकेटरों में की जाती है जिन्होंने अपनी फिटनेस और फील्डिंग के दम पर भी खूब नाम कमाया। उनके बाद में आने वाले भारतीय क्रिकेटरों की फील्डिंग की तुलना कैफ से की जाती रही है। कैफ और युवराज सिंह की जोड़ी पॉइंट और कवर की पोजीशन पर फील्डिंग करने के लिए जानी जाती थी, जहाँ से किसी भी बल्लेबाज के लिए रन चुराना टेढ़ी खीर होता था।
43 वर्षीय दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत साल 2000 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले टेस्ट मुकाबले से की थी। अपने टेस्ट करियर में उन्होंने 13 मैच खेले, जिसमें 32.84 की औसत से 624 रन बनाये। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और तीन अर्धशतक निकले। वहीं, कैफ ने अपने वनडे करियर का पहला मुकाबला 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। अपने 125 मैचों के वनडे करियर में उन्होंने 32.01 की औसत से 2753 रन बनाये, जिसमें दो शतक और 17 अर्धशतक शामिल रहे।