भारतीय क्रिकेट के इतिहास के लिए आज (13 जुलाई) का दिन बहुत खास है। आज ही के दिन 21 साल पहले साल 2002 में भारत ने इंग्लैंड को नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल में रोमांचक तरीके से हराया था। टीम इंडिया के लिए मुश्किल लग रही इस फाइनल में जीत का श्रेय युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ की शानदार पारियों को जाता है। इसी जीत के बाद भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने लॉर्ड्स के बालकनी पर टी-शर्ट उतारकर जश्न मनाया। इस जीत के 21 साल पूरे होने पर इसका वीडियो मोहम्मद कैफ ने शेयर किया। जिसे देख कैफ के मम्मी-पापा इमोशनल हो गए।
कैफ ने फोटो और वीडियो शेयर कर रोमांचक जीत को किया याद
भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से नेटेवेस्ट ट्रॉफी जीत के 21 साल पूरे होने पर इसके विनिंग मूवमेंट का वीडियो शेयर किया है। कैफ ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में बताया कि इस फाइनल के दौरान, ‘इलाहाबाद अपने घर गया और माता-पिता के साथ नेटवेस्ट का मुकाबला फिर से देखा, माँ के शब्द थे - फाइनल लाइव तो नहीं देख पाए, लेकिन अल्लाह का करम कि हजार बार ये मैच टीवी पर देखा। 'दादा' को लॉर्ड्स की बालकनी में देखकर पापा बहुत खुश हुए।'
भारत क्रिकेट में इस जीत के बाद गजब का उत्साह देखने को मिला था। वहीं इस फाइनल की बात करें तो टीम इंडिया को जीत के लिए 326 रनों का लक्ष्य मिला था। मुकाबले में एक समय भारत ने 146 रन पर 5 विकेट खो दिए थे। इसके बाद सभी को लगा कि भारत यह मैच हार जाएगा। पर मोहम्मद कैफ और युवराज सिंह ने कुछ और ही ठान रखी थी। दोनों ने छठे विकेट के लिए 121 रनों का साझेदारी निभाई। युवराज ने इस मैच में 69 रन और मोहम्मद कैफ ने शानदार 87 रन की पारी खेली। दोनों के इस कमाल की पारियों को बदौलत भारत ने फाइनल मुकाबला अपने नाम किया। कैफ को इस मैच में शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया था।