रणजी ट्रॉफी में डेब्यू होने पर मोहम्मद शमी ने अपने भाई को दी बधाई, सोशल मीडिया पर साझा किया स्पेशल पोस्ट 

Photo Courtesy: Mohammad Shami Instagram
Photo Courtesy: Mohammad Shami Instagram

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) टखने की चोट से चलते टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं और अपनी फिटनेस हासिल करने के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं। हालाँकि, इस बीच उनके परिवार के लिए एक बड़ी खुशखबरी जरूर सामने आई। शमी के भाई मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) का रणजी डेब्यू हुआ। बता दें कि मोहम्मद कैफ बंगाल की टीम का हिस्सा हैं, जिसकी अगुवाई मनोज तिवारी कर रहे हैं।

कैफ को शुरुआती दो मुकाबले के लिए टीम में जगह मिली है। 5 जनवरी को टूर्नामेंट का आगाज हुआ और बंगाल अपने पहले मुकाबले में आंध्र प्रदेश का सामना कर रही है। इस मुकाबले में कैफ को अपनी रणजी डेब्यू कैप मिली। शुक्रवार को मोहम्मद शमी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें वो अपने भाई के साथ नजर आ रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा,

आखिरकार लंबे संघर्ष के बाद, आपको बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी कैप मिल गई। महान उपलब्धि, बधाई हो। मैं आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। अपना 100% दें और कड़ी मेहनत जारी रखें और अच्छा प्रदर्शन करें।

साल 2021 में लिस्ट-ए विजय हजारे ट्रॉफी से घरेलू क्रिकेट में डेब्यू करने वाले दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कैफ ने अभी तक बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश करते हुए कुल 9 मैचों में 12 विकेट चटकाए हैं, जिसमें 39 रन देकर तीन विकेट उनका बेस्ट स्पेल रहा था। शमी और उनके भाई जब भी घर पर होते हैं, तो साथ में ही अपने घर में बने नेट्स में प्रैक्टिस करते हुए नजर आते हैं।

दूसरी तरफ मोहम्मद शमी की बात करें, तो वो आखिरी बार वर्ल्ड कप 2023 के दौरान एक्शन में दिखे थे। टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा था और वो सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज भी रहे थे। उनका चयन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई दो टेस्ट मैचों की सीरीज में हुआ था, लेकिन वो अपने टखने की इंजरी से पूरी तरह से रिकवर नहीं कर पाए थे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications