टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup 2024) का खुमार फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस टूर्नामेंट को लेकर सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुट गई है। इन्हीं तैयारियों के बीच भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) आगामी टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। उनके बाहर होने की जानकारी बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने दी है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल के सचिव जय शाह ने मोहम्मद शमी की इंजरी को लेकर बड़ी जानकारी साझा करते हुए खबर एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए बताया कि ‘मोहम्मद शमी बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज से टीम में वापसी कर पाएंगे।’ जय शाह के इस बयान से यह साफ हो गया है कि मोहम्मद शमी आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की ओर से धमाल मचाते हुए नजर नहीं आएंगे। दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन जून के महीने में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होना है। वहीं भारत और बांग्लादेश के बीच घरेलू सीरीज सितंबर महीने में खेली जाएगी।
आपको बता दें कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए नजर आए थे। इसके बाद से वह चोट से जूझ रहे हैं। दरअसल, मोहम्मद शमी टखने की चोट से जूझ रहे थे। उन्होंने हाल ही में लंदन में सर्जरी कराई है। इस दिग्गज गेंदबाज ने अपनी सफल सर्जरी की जानकारी अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से भी दी थी।
अपनी इसी चोट के कारण मोहम्मद शमी आईपीएल 2024 से भी बाहर हो गए हैं। शमी ने वर्ल्ड के दौरान कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 24 विकेट अपने नाम किए थे। वह वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। टी20 वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी की कमी भारतीय टीम को काफी खलेगी। फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि शमी जल्द से जल्द पूरी तरह से रिकवर होकर भारत के लिए दमदार वापसी करेंगे।