26 जनवरी यानी आज भारत का 75वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। आज ही के दिन हमारे देश का संविधान लागू हुआ था। इस खास दिन को भारतीय टीम (Team India) के पूर्व दिग्गज कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने परिवार को साथ मनाया, जिसका वीडियो उनकी पत्नी साक्षी ने सोशल मीडिया पर साझा किया है।
इंस्टाग्रम पर सामने आए इस वीडियो में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी हवा में लहराते हुए भारतीय तिरंगे को देखते हुए नजर आए रहे हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में 'सारे जहाँ से अच्छा' वाली धुन सुनाई दे रही है।
आप भी देखें यह वीडियो:
साक्षी के इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और उनकी प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। एक फैन ने लिखा, 'हमारे प्यारे माहिया को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें।'
गौरतलब है कि धोनी खुद सोशल मीडिया से दूर रहना पसंद करते हैं लेकिन उनके वीडियो और तस्वीरें हमेशा चर्चा के विषय बनी रहती हैं। फैंस उनसे जुड़ी हर अपडेट को जानने में काफी उत्सुक रहते हैं।
आईपीएल 2024 की तैयारी में जुटे हैं एमएस धोनी
विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद अब सिर्फ आईपीएल में खेलते हुए नजर आते हैं। पिछली बार वह आईपीएल 2023 के दौरान एक्शन में दिखे थे। उनकी अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था और उन्होंने फाइनल में गुजरात टाइटंस को मात देकर पांचवीं बार टाइटल अपने अपने किया था।
आईपीएल के 17वें सीजन के लिए सीएसके ने 'थाला' यानी धोनी को रिटेन किया है। उन्होंने आगामी सीजन के अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है। पिछले दिनों धोनी का एक वीडियो सामने आए था, जिसमें वह बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए दिखे थे। 17वें सीजन में धोनी की कोशिश अपनी टीम को एक और खिताब जिताने की होगी, जिसके बाद चेन्नई लीग की सबसे सफल टीम बन जाएगी।