आईपीएल 2024 (IPL 2024) का आगाज 22 मार्च को होगा, टूर्नामेंट का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) के बीच खेला जायेगा। तमाम क्रिकेट फैंस एमएस धोनी (MS Dhoni) को एक बार फिर से एक्शन में देखने के बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालाँकि, टूर्नामेंट के आगाज से पहले धोनी की एक सोशल मीडिया पोस्ट ने फैंस की धड़कने बढ़ा दी हैं। सीएसके के कप्तान ने कहा कि वह नए रोल बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
पूर्व भारतीय कप्तान ने सोमवार को फेसबुक पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा,
नए सीजन और नए रोल का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूँ, बने रहें।
धोनी की यह पोस्ट कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और फैंस के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। किसी को लगा रहा कि शायद इस बार धोनी सीएसके की ओर से ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। तो किसी को लग रहा है कि धोनी आगामी सीजन में बतौर खिलाड़ी भाग नहीं लेंगे। हालाँकि, इसके पीछे की सच्चाई जानने के लिए फैंस को थोड़ा और इंतजार करना होगा।
धोनी की आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में होती है और उन्होंने चेन्नई को पांच बार चैंपियन बनाया है।
IPL 2024 से चेन्नई सुपर किंग्स को लगा तगड़ा झटका
गौरतलब है कि सीजन के आगाज से पहले पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका भी लगा है। टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे इंजरी की वजह से लंबे समय के लिए बाहर हो गए हैं।
कॉनवे को सर्जरी करानी पड़ेगी और इसी वजह से उनका कम से कम मई तक खेलना मुश्किल है। ऐसे में हम कह सकते हैं कि कॉनवे आईपीएल 2024 के पहले हाफ से पूरी तरह से बाहर हो चुके हैं।आईपीएल 2023 में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। कॉनवे ने सीएसके को टाइटल जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।