चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने आईपीएल 2024 (IPL) के पहले मैच में ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस मैच के दौरान एम एस धोनी (MS Dhoni) ने काफी अच्छी तरह से गायकवाड़ को गाइड किया। रैना के मुताबिक धोनी ने विकेटों के पीछे भी बेहतरीन काम किया।
आईपीएल 2024 के आगाज से पहले एम एस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी है। उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड़ को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। अब चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तानी की जिम्मेदारी उनके कंधों पर है। एम एस धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को पांच बार आईपीएल का टाइटल जिताया था लेकिन अब वो कप्तानी से हट गए हैं।
सुरेश रैना ने की एम एस धोनी के विकेटकीपिंग की तारीफ
वहीं एम एस धोनी ने आईपीएल 2024 में पहले मैच के दौरान काफी बेहतरीन कीपिंग की। उन्होंने विकेटों के पीछे कैच पकड़ा और आखिरी गेंद पर बेहतरीन तरीके से रन आउट भी किया। रैना ने इसको लेकर कहा,
इतने साल हो गए हैं लेकिन एम एस धोनी ने इस तरह का रन आउट कभी मिस नहीं किया। जब वो टोटल को डिफेंड करते हैं तो फिर अपना ग्लव निकाल लेते हैं और ओवरऑर्म गेंद को फेंकते हैं। वहीं जिस तरह से उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ को मेंटर किया वो भी काफी जबरदस्त रहा।
आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने चेपॉक में खेले गए आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले में आरसीबी को 6 विकेट से हरा दिया और सीजन का बेहतरीन तरीके से आगाज किया। पहले खेलते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 173 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में सीएसके ने इस टार्गेट को सिर्फ 4 विकेट खोकर 18.4 ओवर में ही हासिल कर लिया।