भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) का फैन बेस कितना बड़ा है ये बात किसी से छुपी नहीं है। धोनी को लेकर फैंस के बीच गजब की दीवानगी देखने को मिलती है। फैंस के साथ-साथ कई दिग्गज खिलाड़ी भी उनकी काफी इज्जत करते हैं। युवाओं को धोनी में अपना गुरू दिखता है। इन दिनों धोनी का एक बेहद प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है जिसमें वो फ्लाइट में एयर होस्टेस से काफी अच्छे से मुलाकात करते दिखाई दे रहे हैं।
बता दें कि फ्लाइट की एयर होस्टेस खुद धोनी की बहुत बड़ी फैन थी और अपने पसंदीदा खिलाड़ी को देखकर क्रू मेंबर की ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। धोनी से मिलने के लिए एयर होस्टेस ने ट्रे में काफी सारी चॉकलेट और ड्राई फ्रूट्स के पैकेट्स लेकर पहुंची जिसमें से 'कैप्टन कूल' ने एक पैकेट लिया था। इस दौरान फ्लाइट में बैठे हुए धोनी अपनी टेबलेट पर 'कैंडी क्रश' गेम खेल रहे थे जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
वीडियो के वायरल होते ही फैंस के बीच इस गेम को डाउनलोड करने की होड़ मच गई और देखते ही देखते महज तीन घंटो में 36 लाख नए यूजर्स ने इस गेम को डाउनलोड कर लिया। इससे पता चलता है कि लोग धोनी को कितना ज्यादा पसंद करते हैं और उनकी हर चीज़ को कितना ज्यादा फॉलो करते हैं।
वहीं, अगर बात क्रिकेट की करें तो धोनी आखिरी बार आईपीएल 2023 में खेलते हुए दिखाई दिए थे। 16वें सीजन में उन्होंने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवीं बार टाइटल जिताया। सीजन के दौरान धोनी को बाएं घुटने में कुछ तकलीफ थी इसके बाजवूद उन्होंने पूरे सत्र में एक भी मुकाबला मिस नहीं किया था। सीजन खत्म होने के बाद धोनी ने मुंबई में अपने बाएं घुटने की सर्जरी करवाई थी और इस समय रांची में अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं।