एमएस धोनी और फराह खान (फोटो साभार- इंस्‍टाग्राम)टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी ने पिछले साल अगस्‍त में अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास लिया था। हालांकि, एमएस धोनी मुंबई में भारतीय टीम की मौजूदा जर्सी पहने हुए नजर आए।पता चला कि धोनी ने मुंबई में एक विज्ञापन की शूटिंग के लिए भारतीय टीम की जर्सी पहनी है। इस विज्ञापन का निर्देशन फराह खान ने किया। पहली बार एमएस धोनी के साथ काम करने के अपने अनुभव को फराह खान ने सोशल मीडिया के जरिये शेयर किया, जो पोस्‍ट काफी पसंद किया जा रहा है।बॉलीवुड की लोकप्रिय निर्माता-निर्देशक फराह खान ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एमएस धोनी के साथ एक फोटो पोस्‍ट की है। उन्‍होंने खुलासा किया कि धोनी ने शूट पर मौजूद सभी के साथ बहुत अच्‍छे से फोटो खिंचवाए।एमएस धोनी के साथ फोटो पोस्‍ट करके फराह खान ने कैप्‍शन लिखा, 'एमएस धोनी का एक विज्ञापन के लिए आज निर्देशन किया। बहुत ही शानदार व्‍यक्ति। समय के पाबंद, जमीन से जुड़े हुए, क्‍लाइंट्स से लेकर स्‍पॉटब्‍वॉय तक सभी के साथ मुस्‍कुराते हुए फोटो खिंचाए। मैं फैन हूं।' View this post on Instagram A post shared by Farah Khan Kunder (@farahkhankunder)वैसे, विज्ञापन की शूटिंग के दौरान लिए गए एमएस धोनी के फोटो पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके थे। View this post on Instagram A post shared by chakri Dhoni 🔵 (@dhoni7781_) View this post on Instagram A post shared by Chennai Super Kings (@msdhoni_chennai_super_kings07)हाल ही में एमएस धोनी के साथ रणवीर सिंह ने अपनी इंस्‍टा स्‍टोरी शेयर की थी, जो फैंस को बहुत पसंद आई थी।रणवीर सिंह और एमएस धोनी ने एक फुटबॉल मैच में हिस्‍सा लिया था। एक पल रणवीर सिंह और एमएस धोनी आस-पास बैठे हुए नजर आए। रणवीर सिंह ने एमएस धोनी का पैर पकड़ रहा है और मैदान में बैठे हुए हैं। रणवीर ने यह फोटो अपनी इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर शेयर की और इसके साथ कैप्‍शन लिखा, 'बड़े भाई के चरणों में हमेशा। मेरी जान।'एमएस धोनी और रणवीर सिंहएमएस धोनी आईपीएल 2021 में क्रिकेट एक्‍शन में नजर आएंगेएमएस धोनी अब सितंबर में आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में क्रिकेट एक्‍शन में नजर आएंगे। धोनी चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। माही की कोशिश अपनी फ्रेंचाइजी को चौथी बार आईपीएल खिताब दिलाने की होगी।बता दें कि आईपीएल 2021 में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का प्रदर्शन शानदार रहा है। एमएस धोनी के नेतृत्‍व वाली चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने आईपीएल 2021 के निलंबित होने से पहले 7 मैचों में पांच जीते और 10 अंक लेकर दूसरे स्‍थान पर रही। सीएसके को आईपीएल 2021 के पहले चरण में दिल्‍ली और मुंबई से शिकस्‍त मिली थी।