चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में एम एस धोनी (MS Dhoni) की जबरदस्त धुआंधार पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि धोनी ने जिस तरह की विस्फोटक पारी खेली, उसकी वजह से ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी पॉजिटिव हो गया है। एक अलग तरह की वाइब आ रही है।
चेन्नई की टीम भले ही दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में हार गई लेकिन एम एस धोनी ने जिस तरह से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी इस मुकाबले में की, उससे सभी फैंस काफी ज्यादा खुश नजर आए। उन्होंने 16 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 37 रन बनाए। धोनी ने जिस तरह के शॉट्स खेले उसे देखकर हर कोई हैरान था। उनके शॉट्स में ताकत काफी ज्यादा थी। एम एस धोनी के अब डेथ ओवर्स में 100 छक्के भी पूरे हो गए हैं। 19वें और 20वें ओवर को मिलाकर वो आईपीएल में अभी तक 100 छक्के लगा चुके हैं।
एम एस धोनी की बैटिंग से सब खुश थे - स्टीफन फ्लेमिंग
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने एम एस धोनी की बैटिंग को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
एम एस धोनी सीजन के आगाज से पहले ही काफी जबरदस्त खेल रहे थे। वो काफी सीरियस ऑपरेशन कराकर आ रहे हैं लेकिन उनकी बल्लेबाजी काफी बेहतरीन रही। उनकी बल्लेबाजी की वजह से मैच के आखिर में जाकर टीम के अंदर एक पॉजिटिव वाइब आ गई। उन्होंने काफी शानदार बैटिंग की।
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 के 13वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 20 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 6 विकेट खोकर 171 रन ही बना पाई। इस तरह दिल्ली कैपिटल्स ने सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की।