अनंत अंबानी-राधिका की प्री-वेडिंग में सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा और धोनी साथ में बैठे आये नजर, तस्वीर हुई वायरल 

Neeraj
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग समारोह में विश्व के कई क्रिकेटर्स पहुंचे हैं (PC: Twitter)
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग समारोह में विश्व के कई क्रिकेटर्स पहुंचे हैं (PC: Twitter)

भारत (Team India) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni), सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के चल रहे तीन दिवसीय प्री-वेडिंग सेरेमनी में एक साथ बैठे हुए देखा गया था।

ये तीनों भारतीय क्रिकेट लीजेंड गुजरात के जामनगर के मोती खावड़ी गांव में आरआईएल टाउनशिप में हो रहे कार्यक्रमों में अन्य खास मेहमानों के बीच मौजूद हैं। इस कार्यक्रम में उद्योगपति, लीडर्स, क्रिकेटर्स, बॉलीवुड स्टार्स, सिंगर्स अन्य लोगों ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई है। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट इस साल जनवरी में सगाई की थी और जुलाई में शादी के बंधन में बंधेंगे।

ट्विटर पर वायरल हो रही तस्वीर में सचिन, धोनी और रोहित को साथ में बैठकर कार्य्रकम को एन्जॉय करता देखा जा सकता है। इस दौरान तीनों ने ब्लैक कलर का सूट पहना हुआ था।

गौरतलब है कि प्री-वेडिंग आयोजन में शामिल होने से पहले सचिन तेंदुलकर अपने परिवार के साथ कश्मीर के दौरे पर थे। वहां भी उन्होंने काफी एन्जॉय किया था, अपनी उस ट्रिप की तस्वीरें और वीडियो सचिन ने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किये थे।

धोनी की बात करें, तो उनकी गिनती भारत के सबसे सफल कप्तानों में होती है। वह दुनिया के इकलौते ऐसे कप्तान हैं, जिन्होनें टी20 और वनडे कप के साथ चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद, धोनी सिर्फ आईपीएल में खेलते हुए नजर आते हैं। वह जल्द आईपीएल 2024 के दौरान एक्शन में दिखेंगे, जिसकी तैयारी में पूर्व भारतीय कप्तान जुटे हुए हैं।

रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे हैं। अब तक खेले 4 मैचों में टीम इंडिया ने 3-1 की अजेय बढ़त हासिल की हुई है। सीरीज का अंतिम मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जायेगा, जिसके लिए हिटमैन जल्द ही बाकी टीम को ज्वाइन करेंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now